इंदौर: गोपीकृष्ण नेमा के घर मनोहर वर्मा ने करवाया था हमला, इस तरह बना गैंगस्टर
- गैंगस्टर मनोहर वर्मा ने हाल ही में बेजीपी पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा में हमला करवाया. दरअसल, चौथमल कॉलोनी निवासी गोपीकृष्ण नेमा के घर में सोमवार शाम बाइक सवार 25 से 30 बदमाशों ने हमला कर दिया था.
_1605786671846_1605786753297.jpg)
इंदौर: गैंगस्टर मनोहर वर्मा ने हाल ही में बेजीपी पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा में हमला करवाया. दरअसल, चौथमल कॉलोनी निवासी गोपीकृष्ण नेमा के घर में सोमवार शाम बाइक सवार 25 से 30 बदमाशों ने हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हमला अड्डा के शातिर अपराधी मनोहर वर्मा उसके भाई अरुण वर्मा और नागदा के गुंडे अश्विनी सिरोलिया द्वारा करवाया गया था. क्योंकि मनोहर खजराना के अयाज गुड्डू की हत्या करवा कर शहर में वर्चस्व कायम करना चाहता था.
हालांकि, जब पुलिस ने मनोहर वर्मा की फाइल खोली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, मनोहर वर्मा ने विवादित जमीनों के सौदे में दखलअंदाजी कर करोड़ों रुपए कमा चुका है. उसकी प्रदेश के एडीजी और एसपी स्तर के अफसरों से उसकी गहरी दोस्ती है. मनोहर वर्मा का नाम कांग्रेस नेता संतोष दुबे की हत्या में भी नाम आया था. कुख्यात अल्पेश चौहान और जीतू ठाकुर ने उसके इशारे पर ही दुबे की हत्या की थी. इसके बाद वह अफसरों के करीब आया और उनसे मिलकर विवाद मामलों में हाथ डालने लगा.
कम्प्यूटर बाबा की मुश्किलें नहीं हो रहीं खत्म, 28 नवंबर तक कोर्ट ने भेजा जेल
वहीं, अब पुलिस मनोहर वर्मा और उसकी गैंग के लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस मनोहर वर्मा की अवैध संपत्ति तोड़ने की तैयारी में है. हालांकि, खबरें तो यह भी हैं कि जल्द ही मनोहर वर्मा पुलिस में सरेंडर कर सकता है.
अन्य खबरें
ट्रक कटिंग करवाने वाला सरगना हुआ गिरफ्तार, जल्द इंदौर लेकर आएगी पुलिस
इंदौर: वकीलों के लिए आई राहत की खबर, 23 नवंबर से शुरू होगी नियमित सुनवाई