इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 29 स्टेशन बनेंगे, 1417 करोड़ होंगे खर्च

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 8:34 PM IST
  • MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते दिसंबर महीने में इंदौर मेट्रो की नींव रखी गई थी जो साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुल 1,417 करोड़ रुपए का खर्च किया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 31.55 किमी है. इसमें 23 एलिवेटेड व 6 अंडरग्राउंड यानी कुल 29 स्टेशन बनेंगे.
प्रतीकात्मक फोटो

इंदौर. इंदौर मेट्रो जल्द ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की तरह यहां के लोगों को लेकर शहर में दौड़ेगी. बीते दिसंबर महीने में ही इसकी नींव राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी. जानकारी के मुताबिक, 2023 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जानें का अनुमान है. इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1,417 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि उनके सपनों के शहर इंदौर में आमलोगों की आवाजाही के लिए यह मेट्रो वरदान साबित होगा.

भूमिपूजन समारोह के दौरान ही इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 16 सर्वसुविधायुक्त मेट्रो स्टेशनों और 11 किलोमीटर लम्बे वायाडक्ट (आम सड़क पर बनाया जाने वाला वह पुल जिस पर मेट्रो चलेगी) का निर्माण कराया जाना तय किया था. सीएम ने बताया कि शहर में मेट्रो रेल लाइन को एक वलय (रिंग) के रूप में इस तरह बिछाया जा रहा है कि यह अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से शुरू होकर अलग-अलग हिस्सों से गुजरने के बाद हवाई अड्डे पर ही खत्म होगी. इस मौके पर एमपी शिवराज ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली पिछली कांग्रेस सरकार में इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का काम ठप हो गया था. उन्होंने कहा कि हमने इस काम को अब पूरी गति से प्रारंभ कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना को नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण करें.

प्रशासन को सुधारने किसानों ने अपनाया ऐसा तरीका, 2 घंटे में हो गया 2 साल से लटका काम

गौरतलब हो कि इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की पहले चरण की नींव तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 14 सितंबर 2019 में रखी थी तब इसकी कुल लागत 7,500.80 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी. उस दौरान भी शहर में 31.55 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाने वाली थी.

31.55 किलोमीटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 23 स्टेशन एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मिलाकर कुल 29 स्टेशन बनाए जाएंगे. यह प्रोजेक्ट एमजी रोड पर मेट्रो रीगल चौराहे से होते हुए एलिवेटेड रूट पर शास्त्री ब्रिज के समानांतर जाएगी और जिला कोर्ट के सामने अंडरग्राउंड हो जाएगी. उसके बाद यहां से राजबाड़ा के अंडरग्राउंड स्टेशन पर जाएगी. और इंदौर रेलवे स्टेशन पर पूरे मेट्रो रूट का सबसे आखिरी एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें