Indore News: एग्जाम में नकल की हदें पार, MBBS छात्र ने सर्जरी करा कान में फिट किया ब्लूटूथ

Swati Gautam, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 4:32 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फाइनल ईयर परीक्षा में 2 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया. एक छात्र ने तो अपने कान में ब्लूटूथ फिट करने के लिए सर्जरी ही करा ली जिससे वह डिवाइस किसी को दिखे न और वह परीक्षा में नकल कर सके.
MBBS एग्जाम में छात्र ने नकल के लिए सर्जरी करा कान में फिट किया ब्लूटूथ (फाइल फोटो)

इंदौर: आज तक आपने परीक्षाओं में नकल करने के कई अलग-अलग और अनोखे तरीके देखे होंगे. लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र ने अपने कान में ब्लूटूथ फिट करने के लिए सर्जरी ही करा ली जिससे वह डिवाइस किसी को दिखे न और वह एमबीबीएस फाइनल ईयर परीक्षा में नकल कर सके. लेकिन वह ऐसा करता पकड़ा गया. सिर्फ यही नहीं एक और छात्र इस परीक्षा में सिम-संचालित डिवाइस और एक माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया लेकिन फर्क बस इतना है कि उसने बिना सर्जरी के यह डिवाइस अपने पास रखी थीं.

एमबीबीएस फाइनल ईयर के परीक्षा में हुई इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा हो रही थी तभी करीब 65 मिनट मिनट बाद कॉलेज में जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की गोपियों टीम ने छापा मारा. इस दौरान एक अधिकारी को छात्र के पास मोबाइल फोन मिला. वह मोबाइल किसी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट था. काफी छानबीन करने पर छात्र के पास कोई ब्लूटूथ डिवाइस नहीं मिली तो अधिकारियों ने छात्र से काफी देर पूछताछ की.

इंदौर: महिला ने होटल में हाथ की नस काटकर लगाई फांसी, सुसाइड वीडियो बनाकर मांगी माफी

छात्र ने टीम की पूछताछ के दौरान कबूल करते हुए बताया कि उसने एक ब्लूटूथ अपने कान में सर्जरी करवाकर फिट कराया हुआ है. ऐसा उसने इसलिए किया ताकि किसी को ब्लूटूथ दिखाई ना दे. छात्र ने बताया कि उसके एक और साथी ने भी माइक्रो डिवाइस लगा रखी है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी की टीम ने उस छात्र को भी पकड़ लिया. नकल करते पकड़े गए दूसरे छात्र ने बताया कि उसका माइक्रो डिवाइस सर्जरी द्वारा नहीं डाला गया था और इसे पिन से हटाया जा सकता है. खबरों की में तो सर्जरी कराकर ब्लूटूथ फिट कराने वाला छात्र पिछले 11 साल से लगातार यह परीक्षा दे रहा था लेकिन वह बार-बार अपनी अंतिम परीक्षा में असफल रहा. छात्र के पास यह अंतिम परीक्षा क्लियर करने का आखिरी मौका था इसलिए उसने ऐसा किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें