कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को अगवा करके छीना मोबाइल, वसूली का केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 3:36 PM IST
  • इंदौर में एक प्लास्टिक कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को दो बदमाशों ने चाकू अड़ाकर अगवा किया और फिर सैफी नगर रेलवे क्रांसिग के पास लाकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में वसूली का केस दर्ज किया है.
कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को चाकू के दम पर अगवाकर मोबाइल छीना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर. शनिवार को इंदौर के साधु वासवानी नगर में रहने वाले प्लास्टिक कारोबारी के बेटे तनिष्क और उसके दोस्त को बदमाशों ने चाकू दिखाकर अगवा किया. जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें सैफी नगर रेलवे क्रासिंग के पास लाकर तनिष्क से मोबाइल छीना और उसके दोस्त सिध्दू को रुपये लाने के लिए अपने साथी के साथ भेज दिया. जब काफी देर तक सिध्दू के साथ गया बदमाश लौटकर नहीं आया, तो दूसरा बदमाश भी तनिष्क को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने इस मामले में वसूली का केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय तनिष्क प्लास्टिक के कारोबारी गौरव तनवासी का बेटा है. तनिष्क ने शनिवार को जूनी इंदौर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चाकू दिखाकर मोबाइल छीनने का केस दर्ज कराया है. तनिष्क ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने दोस्त सिध्दू के साथ एक्टिवा लेकर प्रेम प्रकाश आश्रम के बाहर खड़ा था. इसी दौरान दो बदमाश बाइक सवार होकर उनके पास आए. जिनमें से एक बदमाश ने तनिष्क के पेट में चाकू अड़ाकर कहा कि जितने रुपये है सब दे दो, अगर चिल्लाएं तो चाकू घोंप देंगे.

 

इंदौर के नए अस्पतालों की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग खंगालेगा डॉक्टरों का रिकॉर्ड

इसके बाद बदमाशों ने दोनों को अपनी बाइक पर बैठाया और अपने साथ लेकर सैफी नगर रेलवे क्रासिंग के पास आ गए. जहां उन्होंने तनिष्क से उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि उन्हें रुपये भी चाहिए. तभी दूसरे बदमाश ने कहा कि वह सिध्दू को साथ लेकर जाएगा और रुपये लेकर आएगा. रुपये लेने के बाद वे लोग तनिष्क को छोड़ देंगे. लेकिन काफी देर तक सिध्दू के साथ गए बदमाश के वापस नहीं आने पर दूसरा बदमाश भी तनिष्क को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने इस मामले में वसूली का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें