डांसिंग कॉप का वायरल वीडियो, मून वॉक करते हुए संभालते हैं शहर का ट्रैफिक
- इंदौर पुलिस में कार्यरत रंजीत सिंह को लोग डांसिंग कॉप के नाम से जानते हैं क्योंकि वो ट्रैफिक संभालते हुए मून वॉक करते हैं. रंजीत सिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है.
इंदौर: काम तो हर कोई करता है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने काम को इतने लगन से करते हैं कि दुनिया के लिए मिसाल बन जाते हैं. ऐसी ही एक मिसाल हैं इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह. ड्यूटी के प्रति इनकी लगन और समर्पण बेजोड़ है. रंजीत सिंह को डांसिंग कॉप इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये सड़क पर जब भी खड़े होते हैं और यातायात संभाल रहे होते हैं तो इतने बेहतरीन तरीके से डांस कर करके ड्यूटी करते हैं कि लोग देखते ही रह जाते हैं. ड्यूटी के दौरान रंजीत सिंह गजब की फुर्ती के साथ यहां वहां जाते हैं. उनका स्टाइल ही सबसे हटकर है इसलिए उन्हें इंदौर में डांसिंग कॉप के नाम से भी जाना जाता है.
सिर्फ इतना ही नहीं, रंजीत सिंह ने कोरोना काल में जिस तरह बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की उसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो गया. दरअसल कोरोना काल के दौरान आठ साल के एक बच्चे ने खाना पीना छोड़ दिया था क्योंकि उसकी मां को कोविड हुआ था और वो अस्पताल में भर्ती थी. बच्चे के घरवालों ने काफी कोशिश की लेकिन बच्चे ने खाना नहीं खाया. फिर उन्हें याद आई रंजीत सिंह की क्योंकि जब भी बच्चा अपने पेरेट्स के साथ बाहर निकलता तो चौहारे पर उसे रंजीत सिंह डांस करते ड्यूटी करते मिल जाते जिन्हें देख बच्चा बड़ा खुश होता था. बच्चे के घरवालों को लगा कि रंजीत सिंह बच्चे को समझाएं तो शायद वो खाना खा ले. रंजीत सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बच्चो को वीडियो कॉल किया और बड़े प्यार से उसे समझाया जिसके बाद बच्चे ने खाना खा लिया.
रंजीत सिंह की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेश तक फैली हुई है. ब्रिटिश संसद में भी रंजीत सिंह के काम को सराहा गया है. ब्रिटिश सांसद ने रंजीत सिंह के काम करने के तरीके और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा की है. रंजीत सिंह इंदौर पुलिस का दुनियाभर में नाम रौशन कर रहे हैं.
अन्य खबरें
MP पेट्रोल डीजल 1 दिसम्बर रेट: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
सर्राफा बाजार 1 दिसम्बर का रेट: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सस्ता हुआ सोना और चांदी
MP: भोपाल में मास्क न लगाने पर 500 जुर्माना, वैक्सीन न लगने पर इंदौर में होंगी दुकानें सील
पेट्रोल डीजल 30 नवंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल की कीमत स्थिर