इंदौर में Corona के बढ़ते मामलों के बीच जारी हो सकती नई गाइडलाइन, लग सकती है इन कामों पर रोक

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 2:32 PM IST
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर जिला प्रशासन ने शादी समारोह में 200 और शव यात्रा ममें 50 लोगों को शामिल होने ती अनुमति के साथ कई संस्थानों को आधी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति देने को लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है.
इंदौर में Corona के बढ़ते मामलों के बीच जारी हो सकती नई गाइडलाइन, लग सकती है इन कामों पर रोक (फाइल फोटो)

इंदौर (भाषा). मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों में इंदौर में तेजी से कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रहा है. जिसके तहत प्रशासन शादियों और शवयात्राओं में लोगों की संख्या सीमित करने के साथ कोचिंग संस्थानों में भी आधी क्षमता के साथ लोगों के आने की अनुमति को लेकर जल्द दिशानिर्देश जारी कर सकता है. इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए आदेश जारी कर दिए हैं.

अधिकारी ने बताया कि इंदौर में गत 26 दिसंबर को 14 नये संक्रमित मिले थे जिनकी तादाद चार जनवरी को बढ़कर 319 पर पहुंच गई.

इंदौर में एक ही दिन में 327 कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन ने कोरोना नियम किए सख्त

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद प्रशासन ने शादी समारोह में अधिकतम 200 और शव यात्रा में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने का प्रस्ताव तैयार किया है ताकि महामारी के प्रसार को रोका जा सके.

अधिकारी ने बताया कि जिले में कोचिंग संस्थानों को आधी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति देने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति के ये प्रस्ताव राज्य सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही लागू किए जा सकते हैं.

इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप लौटने का बावजूद इंदौर में सार्वजनिक स्थानों पर कई लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं जिससे महामारी के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के 1,54,437 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,397 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें