इंदौर: कचरे की थैली नहीं उठाने पर बदमाश ने युवक को मारा चाकू
- घायल के बयान के बाद पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का केस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक द्वारा कचरे की थैली नहीं उठाए जाने पर बदमाश ने युवक के ऊपर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार जुबेर खान पर सोमवार की रात अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस घायल के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.
घायल ने पुलिस को बताया कि फेरी लगाकर सामान बेचता है. सोमवार की रात को ठेला जूना रिसाला में खड़ा कर वह अपने भानजे के पास मालवा मिलने जा रहा था. इस दौरान सुभाष मार्ग पर राजश्री अस्पताल के पास एक बदमाश मिला.
आरोपी ने उससे कचरे की थैली उठाने के लिए बोला. इस पर उसने कचरे की थैली उठाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ और आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. एक सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
अन्य खबरें
इंदौर:बेटी को भगाने के शक में पिता ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
इंदौर: अब सिर्फ आधे घंटे में हो सकेगी कोरोना की जांच
एमपी में नहीं मिलेगी बाहर के लोगों को सरकारी नौकरी, शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान
इंदौर में सोशल साइट्स पर दोस्ती कर छात्रा से ठगे 4 लाख रूपए