इंदौर पुलिस ने फिर पकड़ा ड्रग पेडलर, लग्जरी गाड़ियां और हथियार रखने का है इसे शौक
- विजय नगर पुलिस ने शनिवार को ड्रग्स रैकेट मामले में सयाजी होटल के पास छापामारी के दौरान ड्रग पैडलर अमन को अरेस्टर किया है. पूछताछ में उसने ड्रग खरीदार के नाम का भी खुलासा किया है

इंदौर. इंदौर पुलिस को शनिवार को ड्रग कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिशों में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट मामले में शनिवार को सयाजी होटल के पीछे ड्रग्स की डिलीवरी देने आए पैडलर अमन उर्फ किशन वैरागी को पकड़ा है. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम एमडी एमए ड्रग्स मिला. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस पूछताछ के दौरान ड्रग पैडलर अमन ने साउथ तुकोगंज के वर्षा अपार्टमेंट में रहने वाले सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक से ड्रग्स लेने की बात कबूल की है. पैडलर ने बताया कि सार्थक जब भी इंदौर आता है, तो बैग भरकर नोट लाता है. वह हवाला का बड़ा कारोबारी है. आरोपी सम्राट के बारे में पता चला है कि वह रेंज रोवर, जगुआर, बीएमडब्ल्यू कार, चार लाख का मोबाइल फोन रखता है. इसके पास पिस्टल भी है. इससे पता चलता है कि ड्रग पैडलर अमन को लग्जरी गाडियां, मोबाइल और हथियार रखने का शौक है.
बेटे की जगह कुत्ते के नाम कर दी जायदाद, वसीयत में बनाया प्रॉपर्टी का मालिक
पुलिस आरोपी की निशानदेही पर सम्राट याग्निक की भी तलाश कर रही है, वही इधर गिरोह से जुड़ी आफिन का रिमांड खत्म होने पर विजय नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसका दोबारा रिमांड मांगा है, लेकिन कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए है. वहीं पुलिस अब तक आंटी के फरार बेटे यश जैन को नहीं पकड़ पाई है. पकडे गए आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है कि उसके लिंक और किन किन लोगो से जुड़े है.
अन्य खबरें
इंदौर : ड्रग केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे, NCB के दो सिपाही गिरफ्तार
इंदौर : ईयर फोन लगाकर साइकिल से पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, हुआ दर्दनाक हादसा
पत्नी से कोरोना बताकर इंदौर में प्रेमिका के संग मना रहा था रंगरेलियां
इंदौर: साल भर पहले प्रेमिका की मौत के सदमे में प्रेमी ने स्टेट्स लगाकर दी जान