हेलो मैं आईजी भोपाल बोल रहा हूं, ऑपरेशन के लिए इस खाते में जमा करवा दो 20 हजार रुपये
- इंदौर में आईजी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठगों ने आईजी डी. श्रीनिवास के नाम पर एक वाइन शॉप मैनेजर से 20 हजार रुपये की मांग की. इस दौरान शक होने पर वाइन शॉप के मैनेजर ने पैसे देने से इंकार कर दिया. वहीं, मामले की जांच पुलिस अधिकारियों को होने पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई.

इंदौर. चोर और ठगों को पकड़ने वाली पुलिस के साथ इंदौर में ठगों ने आईजी के नाम ठगी कर दी. ठगों ने पुलिस को फोन पर भोपाल आईजी होने की बात कहते हुए पास की वाइन शॉप में बात करवाने की बात कही. इस दौरान जब पुलिस वालों ने वाइन शॉप के मैनेजर से बात करवाई तो फर्जी आईजी ने एक गरीब के ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये जमा करवाने को कहा. इस दौरान वाइन शॉप के मैनेजर को शक होने पर उसने पैसे जमा करने से इंकार करते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत की. आईजी का नाम आने के बाद अधिकारियों ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
फर्जी आईजी ने कहा अपने टीआई से कुछ न बताना
भंवरकुआं थाने के टीआई संतोष दूधी ने बताया कि एफआरवी-19 में कंट्रोल रूम से मैसेज आता है कि आईजी भोपाल बात करना चाहते हैं. इस दौरान कंट्रोल रूम से एक नंबर भी दिया गया जिसमें तुरंत बात करने को कहा. जिसके बाद एफआरवी-19 में तैनात प्रधान आरक्षक देवेंद्र कुमार, आरक्षक मधु कुमा बघले और पायलट राजेश पवार थे. उनमें से देवेंद्र ने फोन लगाकर बात की. इस दौरान फर्जी आईजी ने पास की शराब की दुकान जाकर बात करवाने को कहा और इसकी जानकारी इलाके के टीआई को न बताने के निर्देश भी दिए.
MP Durga Puja Guidelines: मध्य प्रदेश में दशहरा पर डीजे, बैंड और गरबा की इजाजत
ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये खाते में जमा करवाने को कहा
जब पुलिसकर्मी ने शराब दुकान के मैनेजर से बात करवाई तो फर्जी आईजी ने एक व्यक्ति का ऑपरेशन करवाने के नाम पर 20 हजार रुपये एक खाते में जमा करने को कहा. वहीं, जब मैनेजर पैसे जमा करने गया तो अकाउंट नोएडा का होने की जानकारी होने पर उसे शक हुआ और उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में आकर दी.
जब टीआई ने फोन मिलाया तो बात करने से करने लगा मना
टीआई संतोष ने बताया कि जब मैंने फोन करके बात करने की कोशिश की तो उसने बात करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ठग का नंबर हैदराबाद लोकेशन बता रहा है.
BU Update: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई विशेष परीक्षा की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
पहले छिंदवाड़ा में कर चुका है 80 हजार की ठगी
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि ठग के पास पुलिस विभाग को अलॉट सीयूजी सिम है. जिसके चलते कंट्रोल रूम में कार्यरत जवान धोखा खा गए. वहीं, ठग इससे पहले छिंदवाड़ा में 80 हजार रुपये की ठगी कर चुका है.
अन्य खबरें
ट्रक ने रेलवे ओएचई लाइन खंभे को मारी टक्कर, 50 से ज्यादा ट्रेनें 5 घंटे तक बाधित
80 साल की बुजुर्ग बनीं राखी सावंत, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना होगा मुश्किल
पेट्रोल डीजल आज 7 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल महंगा