इंदौर में कोरोना काल मे जमकर हो रही शराबखोरी, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप
- जनता कर्फ्यू के बीच अवैध शराब की बिक्री इंदौर में जारी, आबकारी विभाग और पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर के करीब 5 लाख के कीमत की शराब और महुआ को किया जब्त। कई लोगो को किया गया गिरफ्तार.

इंदौर. इंदौर में कोरोना काल के दौरान लगे जनता कर्फ्यू के बीच अवैध शराब और महुए का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। ये ही वजह है कि पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय होकर कार्रवाई में जुटा हुआ है। इंदौर में अलग - अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग को करीब 5 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और महुआ मिला है. वही पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इंदौर की पलासिया पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. ये अवैध शराब, तस्करों ने गीता भवन मंदिर के पीछे छिपाकर रखी थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब जब्त कर ली। जानकारी के मुताबिक अभिषेक और विक्रम उर्फ विक्की द्वारा काफी समय से शराब अवैध तौर पर बेची जा रही थी। जिसके बाद सूचना के आधार पर पलासिया पुलिस ने महंगे दामों पर अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वो शराब के अवैध कारोबार में गले तक डूबे है। पुलिस ने आरोपियों के पास 48 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की और जब्त शराब की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिये आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
इंदौर: आजाद नगर टीआई द्वारा पिटाई मामले में मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
इधर, कोरोना काल में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग की भी कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग ने इंदौर के शहरी क्षेत्र के तीन और महू तहसील के 9 स्थानों पर कार्रवाई कर 1000 किलो से अधिक महुआ व शराब जब्त की है। आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी की माने तो आबकारी विभाग की मालवा मिल टीम द्वारा पटेल नगर, राम नगर, कृष्ण बाग, विस्तारा, काकड सहित अन्य क्षेत्रों में दबिश दी और करीब 30 किलो महुआ व शराब भी पकड़ी है। वही महू तहसील के पत्थर नाला, जोशी गुराडिया, कोदरिया गवली पलासिया, चोर्डिया नाला, सुतार खेड़ी में भी दबिश देकर हाथ भट्टी के जरिये बनाई जा रही शराब को अपने कब्जे में लिया है। महू से विभाग को बड़ी मात्रा में महुआ भी मिला है। टीम ने यहां कुल 9 प्रकरण दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर 40 लीटर हाथ भट्टी से बनी शराब और साढ़े 9 सौ किलो महुआ जब्त किया है। जब्त शराब और महुए की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
बता दे कि शराब के शौकीनों के शौक की वजह से इंदौर में अवैध शराब का कारोबार बढ़ रहा है ऐसे में शौकीनों द्वारा दबी जुबा में मांग की जा रही है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश और इंदौर में शराब की ऑनलाइन बिक्री जनता कर्फ्यू के दौरान शुरू की जाए ताकि पिछले वर्ष जैसा माहौल इस वर्ष न बने। बता दे कि पिछले साल लॉक डाउन खुलने के बाद शराब के शौकीनों की लंबी-लंबी कतारें शहर भर की दुकानो पर देखी गई थी. जिसके बाद कोरोना के बढ़ने की आशंका भी जताई गई थी.
अन्य खबरें
इंदौर: आजाद नगर टीआई द्वारा पिटाई मामले में मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब