इंदौर में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल कम हुई बारिश
- जिले की औसत बारिश 34 इंच, पिछले साल से अब तक 11 इंच कम हुई बारिश बुधवार को गहरे बादल व दिन भर की उमस के बाद भी नहीं हुई बारिश

इंदौर में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल कम हुई बारिश। जिले की औसत बारिश 34 इंच, पिछले साल से अब तक 11 इंच कम हुई बारिश
बुधवार को गहरे बादल व दिन भर की उमस के बाद भी नहीं हुई बारिश
काले घने बादलों के बाद दिन भर खूब उमस रही। इसके बावजूद गुरुवार को बारिश नहीं हुई। पूरे दिन बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। शहरवासी भीषण गर्मी से परेशान दिखे।
हालाँकि बुधवार को सुबह से रात तक में 8.8 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई। मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 14.2 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार 11 इंच पानी कम बरसा है। पिछले साल इस वक्त तक 25 इंच पानी बरस चुका था। जिले की औसत बारिश 34 इंच है। इस लिहाज से अब तक आधी बारिश भी नहीं हुई है।
बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा चिंता किसानों की है यदि इस वर्ष अच्छी वर्षा नहीं होती है तो किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ेगी गांव में वर्षा के लिए विभिन्न टोटके व आडंबर भी किए जा रहे हैं।
अन्य खबरें
इंदौर में बदमाशों ने चाकू मारकर युवक से छीना मोबाइल
ढाबे पर हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्त में, सीसीटीवी में हुए कैद
इंदौर में शराब पीने से रोका तो गाड़ियों में लगा दी आग
वंदे भारत मिशन के तहत अबू धाबी से इंदौर लौटेंगे 130 से ज्यादा यात्री