इंदौर में बीच चौराहे पर आंखों में मिर्ची डालकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, 10 दिन में चौथा मर्डर
- इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार सुबह 30 वर्षीय एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर चाकू से ताबड़तोड़ वॉर कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. युवक अपनी पत्नी को बस स्टॉप पर छोड़ कर घर लौट रहा था. तब रास्ते में उसके साथ यह वारदात हुई. इसे मिलाकर पिछले 10 दिनों में शहर में 4 हत्याएं हुई है.

इंदौर: इंदौर में अपराध बेखौफ हो गए हैं. पिछले 10 दिनों में शहर में 4 हत्याएं हुई है. एक हफ्ते पहले ही रियल एस्टेट कर्मचारी देवांशु की आधी रात को किन्नर से बनी लड़की जोया और उसके साथी दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी. अब इंदौर में एक और हत्या देखने को मिली है. इंदौर के एमआर-4, पोलो ग्राउंड डीआरपी लाइन चौराहे पर नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार सुबह 30 वर्षीय आकाश उर्फ अक्कू मिड़किया की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर चाकू से ताबड़तोड़ वॉर कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अक्कू को अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक आकाश उर्फ अक्कू मिड़किया अपनी पत्नी वर्तिका देवास को बस स्टॉप पर छोड़ कर घर लौट रहा था. तब रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक रोक, उसकी आंखों में मिर्ची डाली और चाकू से उसके पेट पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि यह वारदात चोरी या लूटपाट के मकसद से नहीं की गई थी क्योंकि मृतक के पास से कोई सामान चोरी नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस के मुताबिक आकाश पर 15 लाख का कर्जा भी था. फिलहाल पुलिस आकाश के मोबाइल को खंगाल रही है जिसमें कई संदिग्ध चार पुलिस के हाथ लगी है. वहीं हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को नहीं मिली सरकारी मदद, अब कलेक्टर ने की मदद की अपील
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले इंदौर के सत्य साईं चौराहा और मुंबई अस्पताल के बीच अरुण नगर रीवा निवासी 26 वर्षीय दिव्यांशु अपने साथी सतीश के साथ स्कूटर से गुजर रहा था. तब दो बदमाश और एक युवती ने दोनों को रोक लिया. बदमाशों ने पहले तो लड़की के लिए लिफ्ट मांगी और कहा कि खजराना रोड छोड़ देना. जिसके बाद किन्नर से युवती बनी जोया गाड़ी से उतर कर दिव्यांशु के करीब आकर कही कि मुझसे संबंध बनाओगे क्या. युवती ने दिव्यांशु को बातों में उलझा रखा और उसके गले से सोने की मोटी चेन झपट ली. युवती और उसके दो साथी ने दिव्यांशु के हाथ पीठ कान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक घायल दिव्यांशु को उसके कर्मचारी सतीश ने स्कूटर से रूम तक ले गया और उसे लेटा कर सो गया. हालांकि अगली सुबह 8 बजे तक देवांशु की मौत हो चुकी थी.
अन्य खबरें
इंदौर के इस मंदिर में तीन रूपों में दर्शन देती हैं देवी मां, अमरीका, चीन तक से आते हैं भक्त
इंदौर के नए अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर 81 फीट ऊंचा होगा, ये होगी खासियत
सर्राफा बाजार 13 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना महंगा, चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल 13 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें स्थिर