पार्टी से लौट रही तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराई, कार में मिली शराब की बोतलें

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 10:42 AM IST
  • इंदौर में देर रात तीन लड़की और दो लड़कों से भरी कार रिंग रोड के पास के एक डिवाइडर में टकरा गई. जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार टकराने के बाद पांचों यात्री बाहर निकल गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग नशे में थे.
डिवाइडर से कार टकराने के बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले. (प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर : इंदौर शहर में तिलक नगर और बंगाली चौराहे के बीच पड़ने वाले रिंग रोड के पास देर रात पार्टी करके वापस लौट रहे लड़के लड़कियों की कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. राहत देने वाली बात यह रही कि कार में बैठे 2 लड़के और 3 लड़कियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. शुरुआती जांच पड़ताल के बाद कार से शराब की टूटी बोतलें भी मिली. यातायात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले गई.

अनुमान है कि तीनों लड़कियां और दो लड़के शराब के नशे में धुत थे. नशे में होने के बावजूद कार चलाने वाला ड्राइवर गाड़ी को काफी स्पीड में लापरवाह तरीके से चला रहा था. तभी कार रिंग रोड के पास पहुंची और वहां बने एक डिवाइडर से तेज रफ्तार में टकरा गई. जिससे कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. कार डिवाइडर से भिड़ने के बाद कार में बैठे सभी सवार सुरक्षित बाहर निकले गए.

जाना था कनाडा ले आए इंदौर, की मारपीट और 32 लाख भी ठगे

हैरान करने वाली बात यह रही कि कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद पांचों युवा देर रात पार्टी करके लौट रहे थे. जिससे उन्होंने कोरोना ककर्फ्यू का उल्लंघन करने का दोषी भी पाया गया है. इसके अलावा कार से पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में टूटी हुई शराब की बोतलें भी मिली. जिससे ड्रिंक एंड ड्राइव की भी संभावना बढ़ गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें