Indore: 10 साल के बच्चे के मुंह में थे 50 दांत, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाले 30

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 8:51 PM IST
  •  10 साल के बच्चे के मुंह में 50 दांत पाए गए, जो सामान्य से 30 अधिक थे. मासूम ने 2 घंटे सर्जरी के दौरान पूरा सहयोग किया. अधिक दांतों को निकालने के तीन घंटे बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. 4 साल पहले से बच्चे के मुंह सूजने की शिकायत थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर: शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल,10 साल के बच्चे के मुंह में 50 दांत पाए गए, जो सामान्य से 30 अधिक थे. मासूम ने 2 घंटे सर्जरी के दौरान पूरा सहयोग किया. अधिक दांतों को निकालने के तीन घंटे बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. 4 साल पहले से बच्चे के मुंह सूजने की शिकायत थी.

10 साल के बच्चे का नाम कामरान बताया जा रहा है , जो नयापुरा का रहने वाला है. डॉक्टरों का इस पर कहना है कि जब हमने बच्चे के एक्सरे और जांच किए, तो पता चला कि बच्चे के मुंह के अंदर 50 दांत हैं, जो सामान्य 20 दांतो से 30 अधिक हैं. लेकिन रिपोर्ट्स को देखकर एक और बात पता चली कि ये असामान्य सभी दांत अविकसित होकर मसूड़े में दबे हुए हैं. डॉक्टर ने बताया कि इसी के चलते बच्चे के मसूड़े फूल गए थे और चेहरा भी सूजा हुआ नजर आ रहा था.

सर्राफा बाजार 1 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना-चांदी के रेट में इजाफा

डॉक्टरों ने परिवार वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम ये रिस्क नहीं ले सकते, क्योंकि ऊपरी जबड़े के ऊपर एक फेशियल नर्व गुजरती है, जिसका यदि ध्यान नहीं दिया गया तो लापरवाही के चलते यह नर्व कट सकती है. इसके कटने के बाद मुंह के आसपास का हिस्सा सुन्न पड़ सकता है. ये बताते हुए उन्होंने बच्चे को बड़े डेंटल अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाने की सलाह दी.

ये सब सुनने के बाद घरवाले उसे मॉर्डन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों के पास ले गए, जिसके बाद बताया गया कि दांत मसूड़ों के साथ साथ कुछ हड्‌डी तक भी दबे हुए हैं. वहीं, डॉ. सचिन ठाकुर, डॉ. शिशिर दुबे, डॉ. सौरभ बड़जात्या व डॉ. रिनी बड़जात्या ने दो घंटे की सर्जरी करने के बाद 30 दांत निकाल लिए, जिनका आकार 1 मिमी से लेकर 10 मिमी तक बताया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि इस दौरान बच्चे ने काफी सपोर्ट किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें