इंदौर: अगस्त माह के 16 दिनों में तीन बार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार
- 6618 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौटे मरीज इंदौर में अब तक 10049 कोरोना मरीज संक्रमित, 2 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 344 तक पहुंचा
_1597659196765_1597659202002.jpeg)
इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है बीते जुलाई माह की अपेक्षा अगस्त में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अगस्त माह कोरोना संक्रमण के लिहाज से इंदौर के लिये मुश्किल भरा नजर आ रहा है.
अगस्त माह के पहले 16 दिन में ही में तीन बार कोरोना संक्रमण के मामले ऐसे आए हैं जब यह संख्या 200 के पार पहुंच गई हो. 9 अगस्त की रिपोर्ट में 208 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 15 अगस्त को 214 और रविवार 16 अगस्त को 245 संक्रमित केस सामने आए. अगस्त माह में अब तक अनलॉक इंदौर में कोरोना के एक के बाद एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है.
रविवार को इंदौर में कोरोना संक्रमण के 245 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.देर रात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 हजार पार कर ही गया है.
इंदौर में अब तक 10049 कोरोना मरीज सामने आए है. वही 2 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 344 तक जा पहुंचा है. जिले में एक्टिव केस भी 3 हजार को पार कर गए है. कुल 3087 संक्रमित मरीजो का इलाज जारी है. वही रविवार को 60 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया और मिलान करने के बाद ये आंकड़ा 280 तक बताया जा रहा है.जिसके बाद इंदौर में अब तक कुल 6618 मरीजो ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है जिन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पतालो से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
शहर में कोरोना संक्रमण के सेरो सर्विलेंस सर्वे की ये है स्थिति
डीन चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार तक सीरो सर्विलांस सर्वे के लिए 3943 सैंपल कलेक्ट किए गए. वही रविवार को 862 सैम्पल लिए गए जिनमे 341 पुरुष और 306 महिलाओ के सैम्पल लिए गए है.
इसके अलावा 215 सैम्पल सीरो सर्वे के तहत रविवार को लिये गए है. बता दे कि एंटी बॉडीज का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके परिणाम सामने आने के बाद शहर के लिए कुछ नए विकल्प खुल सकते है.
अन्य खबरें
आजादी के अर्थ हुए बेमाने, इंदौर में दलितों को नहीं मिला श्मशान
इंदौर: करोड़पति बनाने का झांसा देकर महिला से तांत्रिक बाबा ने लूटे डेढ़ लाख रुपये
बेंगलुरु हिंसा: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले इतनी बड़ी हिंसा कोई बड़ी साजिश
एमबीबीएस, बीडीएस को छोड़कर अन्य परीक्षाएं होगी कोरोना गाइडलाइन से