इंदौर : नशीली टैबलेट की डिलेवरी करने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, 330 टैबलेट जब्त
- खजराना लिंक रोड स्थित नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट की डिलीवरी करने आए थे दोनों युवक. गिरफ्त में आए दोनों ही युवक हैं नशे के आदी.

इंदौर के एमआईजी थाना पुलिस ने नशे की टैबलेट सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस ने 330 अल्प्राजोलम नामक नशीली टैबलेट बरामद किया है।
मामले के जांच अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि एमआईजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर खजराना लिंक रोड स्थित नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट की डिलीवरी करने आए हैं. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 330 टैबलेट मिली.
पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर टैबलेट और बाइक जब्त कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी शर्जिल और शाहनवाज श्रीनगर काकड़ के रहने वाले हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से नशीली टैबलेट कहां से लेकर आते थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों ही युवक नशे के आदी हैं.
अन्य खबरें
इंदौर: परिचितों से मिलने केबिन से निकला ट्रैवल्स संचालक, बैग में रखे रुपए गायब