इंदौर में होलसेल व्यापारियों को लॉकडाउन से छूट, 4 घंटे खुलेगा थोक कपड़ा मार्केट

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 3:35 PM IST
  • इंदौर में कपड़े के होलसेल व्यापारियों को शनिवार और सोमवार को चार घंटे दुकान खोलने की मिली अनुमति. इस दौरान माल को सिर्फ पैक और ट्रांसपोर्ट करने की अनुमति मिली है .
इंदौर में शनिवार और सोमवार को थोक कपड़े की दुकान खोलने की मिली अनुमति (प्रतिकात्मक तस्वीर) .

इंदौर.जिला प्रशासन के द्वारा मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के क्लॉथ मार्केट को हर  शनिवार और सोमवार  को 4 घंटे के लिए खोलने की छूट दी गई है. इस दौरान होलसेल व्यापारी ही अपनी दुकान खोल कर माल को पैक कर रवाना कर सकेंगे.

 

क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड़ कल क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेसीडेंसी कोठी पर पहुंचे जहां पर कलेक्टर मनीष सिंह की उपस्थिति में इस विषय पर चर्चा की गई. इस चर्चा में इस बात की सहमति बनी है कि शनिवार और सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक 4 घंटे के लिए क्लॉथ मार्केट की होलसेल की दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी.

इंदौर: तीन नए जगहों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत, 45 प्लस के लोगों को राहत

प्रशासन के द्वारा यह अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि इस दौरान खेरची कारोबार करने वाले व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानें नहीं खोली जाएंगी. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नहीं लगाई जाएगी , केवल होलसेल दुकान खोली जाएगी और इन दुकानों पर खोलने के बाद माल को पैक करना और ट्रांसपोर्ट से रवाना करने का काम किया जाएगा.

 

बता दें कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा क्लॉथ मार्केट इंदौर में है. इस मार्केट में कुल 800 दुकानें हैं. इन दुकानों पर 6400 व्यक्ति नौकरी भी करते हैं. इस तरह इंदौर में रेडीमेड गारमेंट के बाद यह दूसरा बड़ा बाजार है जो कि सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम कर रहा है.

इंदौर: तेल की बढ़ी कीमत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बाइक को बैल की तरह चेन से खींचा

इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा आज इंदौर रेडीमेड गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और इंदौर सोना चांदी हीरा जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चर्चाी के लिए बुलाया गया है इन दोनों व्यापारी एसोसिएशन की ओर से भी लगातार इस बात की कोशिश की जा रही थी कि उन्हें भी थोक दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.

ऐसा माना जा रहा है कि कल शनिवार और फिर सोमवार के लिए जिस तरह क्लॉथ मार्केट के थोक व्यापारियों को अनुमति दी गई है उसी तरह की अनुमति इन दोनों कारोबार के व्यापारियों को भी दे दी जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें