इंदौर:महिला का शव मिलने से फैली सनसनी,गला रेत कर की गई हत्या, पुलिस शिनाख्त जारी
- इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद, महिला की गला रेत कर हत्या, खजराना थाना क्षेत्र के बाघेला फार्म हाउस के बाहर मिला शव, पुलिस जुटी मामले की जांच में, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, नजदीकी थाना पुलिस को भी दी गई सुचना

इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद, महिला की गला रेत कर हत्या, खजराना थाना क्षेत्र के बाघेला फार्म हाउस के बाहर मिला शव, पुलिस जुटी मामले की जांच में, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, नजदीकी थाना पुलिस को भी दी गई सुचना
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बाघेला फार्म हाउस के बाहर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई | स्थानिय लोगों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर एम्स अस्प्ताल की मोर्चरी में रखवाया है| प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है | महिला माफी देर तक मदद के लिए भी चिल्लाती रही | हत्या कही ओर कर शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है |पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है साथ ही अन्य थाना पुलिस को भी सुचना दी है ताकि शिनाख्त की जा सके घटना ने एक बार फिर इंदौर की कानून व्यवस्था पर सवाल खडे किए है | देखना होगा की पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को कब तक सुलझा पाती है |
अन्य खबरें
इंदौर: पत्नी ने निभाया जीवनसंगिनी का फर्ज,लिवर देकर पति को दिया नया जीवन
हाइकोर्ट की अनोखी शर्त,छेड़छाड़ पीड़िता को बहन बोलकर आरोपी को बंधवानी होगी राखी
पुलिस बर्बरता का शिकार हुआ व्यापारी पुलिस जवान पर की निलम्बित कराने की कार्यवाही
परंपरा मे बाधा नही कोरोना- खजराना गणेश को रत्न जड़ित राखी बांधेंगे पालरेचा बंधु