इंदौर की महिला को पहले बनाया ऑफिस मैनेजर, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 6:45 PM IST
  • इंदौर की एक महिला को पहले ऑफिस मैनेजर बनाकर और फिर उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली के एक अधिवक्ता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने दिल्ली के अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर की एक महिला को पहले ऑफिस मैनेजर बनाकर और फिर उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली के एक अधिवक्ता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने दिल्ली के अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अधिवक्ता को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है और बीते शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था. यहां अधिवक्ता ने जमानत के लिए आवेदन लगाया, लेकिन कोर्ट की तरफ से उसे जमानत नहीं दी गई.

कोर्ट द्वारा आरोपी शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के ही रहने वाले एक युवक ने खुद को दिल्ली का अधिवक्ता बताते हुए महिला को दिल्ली बुलाया था. महिला के दिल्ली आने पर अधिवक्ता ने ग्वालियर में एक ऑफिस खोलने की बात कही. उसने महिला को ऑफिस में प्रबंधक का पद ऑफिस किया. ऐसे में महिला अपनी दो बेटियों के साथ ग्वालियर में रहने लगी और ऑफिस का संचालन भी शुरू कर दिया.

सफाई में नंबर वन हुआ इंदौर तो ट्रैफिक से हुआ बेहार, अब होगा सुधार

महिला को बाद में अधिवक्ता ने शादी का झांसा दिया और कहा कि उसका बेटा और पत्नी अमेरिका में हैं, जबकि बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है. यहां वह अकेला ही रहता है. महिला ने बताया कि शादी का झांसा देकर उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. वह हर 15 दिनों में आकर महिला से शारीरिक संबंध बनाता था. लेकिन जब वह विरोध करती थी तो वह उसे धमकी देता था. ऐसे में विश्वविद्यालय पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें