इंदौर: सोशल मीडिया पर कमेंट की लड़ाई से बौखलाए युवक ने मारा चाकू

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 7:22 AM IST
  • सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और दोनों ने काफी देर तक बहसबाजी की. इसके बाद सूरज ने आवेश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर रोहन और रुद्र बोरसी पर चाकू से हमला बोल दिया.
सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद.

सोशल मीडिया पर हो रही कमेंटबाजी असल में इतनी भयावह रूप ले लेगी यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इंदौर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां दो गुटों के बीच सोशल मीडिया के कमंट बॉक्स में हुई विवाद बन गया दुश्मनी की वजह. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. बहस इतनी ज्यादा सीरीयस हो गई कि जब इन युवकों ने एक-दूसरे को आमने-सामने पाया तो वहां भी विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.

युवक ने तैश में आकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने की वजह से पीड़ित गश खाकर जमीन पर गिर गया. इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा जहां युवक का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल युवक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार संविद नगर कनाडिया रोड स्थित एक मंदिर के पास सूरज चौहान अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान बड़ी ग्वालटोली निवासी साहिल बोरासी, रोहन, बाबूलाल और रुद्र कनाडिया रोड की तरफ जा रहे थे. सूरज ने जब इन्हें देखा तो अपने मित्रों के साथ सड़क पर रोक लिया. 

इंदौर तालाब घोटाला: कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर विशा माधवी को किया निलंबित, जानें

इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाने की बात को लेकर धमकाने लगा. सोशल मीडिया पर हुए कमैंट्स को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. कमेंट्स को लेकर दोनों ने काफी देर तक बहसबाजी हुई. इसके बाद सूरज ने आवेश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर रोहन और रुद्र बोरसी पर चाकू से हमला बोल दिया. चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए जाने से दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें