तो इस बार इंदौर में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन 2023? लोकेशन देखने पहुंचेगी टीम
- अंतरराष्ट्रीय जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 इस बार इंदौर में हो सकता है. इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल डिविजन के डॉ. असीम वोरा ने इंदौर प्रशासन को पत्र जारी किया है. तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को लोकेशन का निरीक्षण करने पहुंचेगी.

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर में हो सकता है. इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को लोकेशन का निरीक्षण करने पहुंचेगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय संस्था जी-20 के अगले शिखर सम्मेलन को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल डिविजन के डॉ. असीम वोरा की ओर से इंदौर प्रशासन को पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि सम्मेलन के आयोजन के लिए लोकेशन देखने टीम 3 मार्च को इंदौर आएगी, जिसमें समिट डिविजन के ओएसडी प्रवीण जाखर, प्रोटोकाॅल डिविजन के ऑफिसर रोहित शर्मा और समिट डिविजन के कंसल्टेंट नवीन सक्सेना शामिल रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, टीम यहां ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर समेत कुछ अन्य लोकेशन का निरीक्षण करेगी. कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्र में सिर्फ टीम के आने की बात कही गई है. इंदौर दौरे पर आने वाले टीम के सदस्यों को कुछ लोकेशन दिखाएंगे. इसे लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों से भी चर्चा की जा रही है. जानकारी मिली है कि यह टीम देश के तीन शहरों में लोकेशन देखेगी, इसके बाद फैसला किया जाएगा.
यूपी चुनाव के बीच DM आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा, जिलाधिकारी बोले- गलत समय…
क्या है जी-20 ग्रुप?
आपको बता दें कि जी-20 एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसे यूरोपियन यूनियन मिलकर बनाते है. जी 20 में 20 देश शामिल हैं, और इन देशों के अध्यक्षों की सालान बैठक आयोजित होती है, जिसे शिखर सम्मेलन के नाम से जाना जाता है. इस सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होती है. जैसे आतंकवाद, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वाॅर्मिंग, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे दुनिया में जितना भी आर्थिक उत्पादन होता है उसमें 80% योगदान इन्हीं जी 20 देशों का होता है. इस समूह की स्थापना 1999 में की गई थी.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Price: 3 मार्च को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
MPHC PA Exam 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित
इंदौर में बहन की सहेली से रेप कर भरी मांग, फोटो मंगेतर को भेज तुड़वाई सगाई