जबलपुर में डेंगू रोकथाम के लिए कूलर चलाने पर रोक, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 11:47 AM IST
  • जबलपुर नगर निगम ने डेंगू के रोकथाम के लिए जिले में कूलर के इस्तेमाल पर एक महीने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई कूलर का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर में डेंगू रोकथाम के लिए कूलर चलाने पर रोक, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

इंदौर. मध्य प्रदेश में डेंगू में मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में डेंगू के मामलों को रोकने के लिए नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया. जिसके तहत निगम ने पूरे शहर में एक महीने के लिए कूलर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. जिससे डेंगू के बढ़ते मामलों पर रोक लगाई जा सके. एक महीने के लिए कूलर बंद करने का आदेश सोमवार को जेएमसी कमिश्नर संदीप जीआर ने जारी किया. साथ ही कहा कि जहां भी कूलर इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम ने यह कदम एक सर्वे के तहत उठाया है. कूलर के इस्तेमाल पर रोक इसलिए उठाया गया क्योंकि फील्ड टीमों देंखा कि अधिकांश लार्वा घरों में लगे कूलर में पाया जा रहा है. वहीं निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 16 नगरपालिका के कई क्षेत्रों में का दौरा भी किया है. साथ ही फॉगिंग और लार्वा विनाश गतिविधियों को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही लोगों को वेक्टर जनित रोगों के प्रसार से निपटने के लिए जागरूक किया गया. 

MP में डेंगू का कहर! 12 दिनों में 2500 से ज्यादा मामले सामने आए, पांच की मौत

जबलपुर के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राकेश प्रहरिया ने बताया कि 1 सितंबर से 13 सितंबर तक डेंगू के कुल 177 मामले सामने आ चुके है. डेंगू से पीड़ित सभी मरीजों का इल्ज गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. डेंगू से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें