UPSC ने स्टोर ऑफिसर समेत 33 पदों पर निकाली वैकेंसी, 3 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन
- यूपीएससी ने स्टोर अधिकारी सहित 33 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्मीदवार का सिलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
संघ लोक सेवा आयोग ने स्टोर अधिकारी सहित 33 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं और इन पदों के लिए काम करना चाहते हैं. तो वे आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने में लिए सामान्य वर्ग के कैंडिड्टस को शुल्क के रूप में मात्र 25 रुपए अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.
योग्यता और वेतन क्या है?
जानकारी के मुताबिक इन पदों पर केवल उन ही उम्मीदवार के एप्लीकेशन मान्य होंगे जिनकी उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच की हो. वहीं योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन या केवल ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त हो. वहीं वेतन की बात करें तो जो भी उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें मैट्रिक्स लेवल-7 से लेवल-10 के अनुरूप प्रति माह वेतन मिलेगा.
67वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में लेब अफसर, जेल अधीक्षक के 68 पद की वैकेंसी जुड़ी
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
ऐसे तो यूपीएससी की परीक्षाएं काफी मुश्किल होती है जिसमें सफल पाना विद्यार्थियों के लिए कठिन हो जाता है. लेकिन संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इस बार जिन 33 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इन पदों के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्मीदवार का सिलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म के सेलेक्ट होने पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में जिनका प्रदर्शन अच्छा होगा उन्हें फाइनल कर लिया जाएगा. फिर उनकी नियुक्ति होगी. हालांकि इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि वह एक बार जरूर से यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त कर सकते हैं.
अन्य खबरें
देहरादून में नौकरी का सुनहरा अवसर, केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स के लिए निकली वैकेंसी
UP पुलिस की रेडियो विंग में 2430 पदों पर वैकेंसी, 20 जनवरी से ऐसे करें आवेदन
JSSC CGL 2021: विभिन्न विभागों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई