PM मोदी का सपना होगा साकार, हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी करेगा हवाई यात्रा: सिंधिया

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 6:15 PM IST
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की भारत सरकार प्रयास कर रही है की हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सकेगा. इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे. हमारी कोशिश है की घरेलु हवाई यात्रा के लिए हम ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ पाए.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

इंदौर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा पूरी कर इंदौर पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की अब जल्द ही हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की चप्पल पहने आम नागरिक भी हवाई यात्रा कर सके. इसके लिए भारत सरकार लगातर प्रयासरत है. हमारी सरकार लोगों को सस्ते दाम पर हवाई यात्रा की सुविधा देना चाहती है. हम इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए देशभर में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले महीने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में शामिल किया. सिंधिया को मोदी सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा को पूरा कर इंदौर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है की भारत सरकार देशभर में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है. आने वालों दस सालों में देश का आम नागरिक भी हवाई सफर कर सकेगा. हमारी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में देश के छोटे-छोटे शहरो को हवाई सफर से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुआ, हमारी कोशिश है की हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सके. 

MP में गाय पर सियासत, मंत्री ने कहा- चुनाव लड़ने के लिए गाय पालना अनिवार्य हो

मध्यप्रदेश के श्योपुर में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री के नौ ट्रकों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाढ़ग्रस्त छेत्रों में लोगों के लिए खाद्य सामग्री समेत कपडे भी भेजे गए हैं. इंदौर नगर निगम द्वारा राहत सामग्री का इंतेजाम किया गया था. आपको बता दे की मध्यप्रदेश के श्योपुर छेत्र में बाढ़ से हर साल सबसे ज्यादा नुकसान होता है. लोगों को अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित इलाकों में जाना पढता है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें