कालीचरण के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए, Video Viral

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 6:41 PM IST
  • महात्मा गांधी के ऊपर विवादित बयान देने वाले कालीचरण महाराज के समर्थकों ने इंदौर पुलिस के सामने नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं इनका गोडसे जिंदाबाद नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कालीचरण के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए, Video Viral

इंदौर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बयान देने वाले कालीचरण महराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालीचरण के गिरफ्तारी के बाद उनके विचारों का समर्थन करने वाले मैदान में उत्तर आए है. कालीचरण का समर्थन करने वाले इंदौर में सोमवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इन्होने केवल कालीचरण के समर्थन में नारेबाजी नहीं किया बल्कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं जब यह नारे लगाए जा रहे थे उस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी. जिसने नारे लगाने वालों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इंदौर में प्रदर्शन करने वाले हिन्दू संगठनों की मांग है कि कालीचरण महराज को रिहा किया जाए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कालीचरण ने जो भी गांधी के विरोध में कहा है उसका प्रामाणिक इतिहास है. ये व्यक्ति की आजादी है कि वह गांधी को मानता है या गोडसे को. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है. प्रदर्शनकारियों ने इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कालीचरण महाराज को नहीं छोड़ा गया तो वह देशभर में आंदोलन करेंगे.

इंदौर: डीजे बजने से नाराज काजी ने निकाह पढ़ने से किया मना, 25 हजार रूपये जुर्माने पर माने

इंदौर कि सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे. जहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी सौपा. साथ ही वहां पर भी गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके बावजूद उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसपर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि क्या सरकार ने गांधी विरोधियों को खुली छूट दे दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें