बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन
- मध्यप्रदेश के शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों के बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने का के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज 22 अगस्त को है. आभियार्थी समय रहते आवेदन कर सकते है. बी.एड. पाठ्यक्रम की कुल 1385 सीट्स के लिए अभी तक कुल 2445 आभियार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमे से 1940 आवेदकों ने कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग भी कर दी है.

इंदौर: भविष्य में शिक्षक बनने के चाहत रखने वालों के लिए मध्यप्रदेश के शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों के बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर है. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज 22 अगस्त को है. इच्छुक आभियार्थी समय रहते आवेदन कर सकते है. राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस के अनुसार बी.एड. पाठ्यक्रम की कुल 1385 सीट्स के लिए अभी तक कुल 2445 आभियार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमे से 1940 आवेदकों ने कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग भी कर दी है.
धनराजू एस का कहना है कि पहली बार में ही उपलब्ध सीटों से अधिक संख्या में आवेदन मिलने के कारण संभावना है की एक ही राउंड में सभी सीट्स पर प्रवेश कार्य सम्पन्न हो जाए. वर्ष 2008 के बाद से राज्य के शिक्षा महाविद्यालयों में सभी सीट्स विभागीय शिक्षकों के लिए आरक्षित कर दी गई थी.
इस वर्ष फिर से नए विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है. इस वर्ष कुल1385 सीटों में से 692 सीट्स विभागीय शिक्षकों के लिए और 678 सीट्स फ्रेश छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. इच्छुक छात्र एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://www.mponline.gov.in/portal/के माध्यम से आज 22 अगस्त तक प्रवेश के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
अन्य खबरें
रक्षाबंधन पर CM शिवराज का बेटियों को तोहफा, इन छात्राओं को MP सरकार देगी 20 हजार
सर्राफा बाजार 22 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना महंगा चांदी हुआ सस्ता
अब MP में पैरेंट्स से निजी स्कूल नहीं ले पाएंगे मनमानी फीस, SC ने दिए ये आदेश
पेट्रोल डीजल आज 22 अगस्त का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कम हुए तेल के दाम