एमपी के इंदौर में कोरोना विस्फोट, 227 नए रोगी, चार की मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st Aug 2020, 4:20 PM IST
  • इंदौर में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है.लाख कोशिशों के बाद भी कंट्रोल नहीं हो रहा है.अब शहर में 227 नए रोगी कोरोना पॉज़िटिव आए है.साथ ही चार की मौत हो गई है.शहर में रोगियों की संख्या बढ़कर 10 हजार 786 हो गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर: इंदौर में काेरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब 227 नए रोगी कोरोना पॉजिटीव आए है.चार कोरोना रोगियों की मौत भी हुई. संक्रमण के अब तक कुल 10 हजार 786 केस हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 7 हजार 374 मरीज ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेट 68.36 हाे गया है.इंदौर में नए संक्रमित क्षेत्रों की संख्या गुरुवार को 14 पर पहुंची. कुल 106 इलाकों में संक्रमित मरीज मिले. जिनमें से 14 नए क्षेत्र हैं. 

ये मोहल्ले हैं संक्रमित 

जानकारी के अनुसार महू का गायकवाड मोहल्ला, नालंदा सीजंस ऑफ जॉय, लसूड़िया और बिचौली, पुलिस लाइन, नाचनभोर, तपेश्वरी बाग, ग्राम फफूंद धनजीशा मार्ग मुकेरी मोहल्ला महू, ऋषि गार्डन महू, सांवेर का ग्राम पंचोली, स्वस्तिक नगर, लाइफ केयर हॉस्पिटल, शिप्रा खेड़ा और विनायक नगर नए संक्रमित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किए गए हैं. 

लसूडिया थाना प्रभारी इंद्रमणी पटेल के कोरोना संक्रमित होने के बाद थाने के 9 और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. ये पहला मामला है जब थाना प्रभारी सहित एक ही थाने के कुल दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हों. संक्रमितों में सब इंस्पेक्टर राहुल काले, एएसआई श्रीराम परमार, आरक्षक हरिओम द्विवेदी सहित अन्य शामिल हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें