Video: लता मंगेश्कर का आखिरी वीडियो आया सामने, ऐसी हो गयी थी हालत

Somya Sri, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 8:24 AM IST
  • स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं लता ने 6 फरवरी को आखिरी सांस ली. वहीं अब लता मंगेशकर का आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लता दीदी सहारा लेकर चलती नजर आ रही है.
लता मंगेशकर (फोटो साभार- लता मंगेशकर आखिरी वीडियो)

इंदौर: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं लता ने 6 फरवरी को अपनी आखिरी सांस ली. वहीं अब लता मंगेशकर का आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लता दीदी सहारा लेकर चलती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया होगा. वहीं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी हालत इतनी खराब है कि बिना सहारे लिए वो चल फिर नहीं सकतीं. वीडियो में भी दिख रहा है कि लता मंगेशकर को दो महिलाएं पकड़ी हैं और वे धीरे-धीरे चल रही हैं.

पंचतत्व में विलीन हुई लता मंगेशकर

बता दें कि 6 फरवरी, 2022 शाम 7 बजे लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. लता दीदी को अंतिम विदाई देने कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड के सेलेब्स भी शिवाजी पार्क पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर के पार्थ‍िव शरीर पर पुष्पांजल‍ि अर्प‍ित की. उनके अलावा शाहरुख खान, क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर, गाय‍िका अनुराधा पौडवाल, जावेद अख्तर समेत तमाम बड़ी हस्त‍ियां वहां मौजूद रहीं.

इस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की थी शादी, इंटरव्यू में खुद बताई थी वजह

लंबे समय से चल रही थी बीमार

बता दें कि लता मंगेशकर लंबे समय से बीमार चल रही थी. 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर ने निधन की जानकारी उनकी बहन उषा मंगेशकर ने दी. बीते शनिवार डॉक्टरों ने लता दीदी के स्वास्थ्य को जानकारी देते हुए बताया था कि, लता मंगेशकर की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें