इस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की थी शादी, इंटरव्यू में खुद बताई थी वजह

Somya Sri, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 11:29 AM IST
  • संगीत जगत की दिग्गज गायिका, भारत रत्न से नवाजी लता मंगेश्कर ने आज 92 साल की उम्र में मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अब वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, एक सवाल जो सभी के मन में आता है कि लता दीदी ने आखिर शादी क्यों नहीं की? एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था.
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

इंदौर: मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. संगीत जगत की दिग्गज, भारत रत्न से नवाजी लता मंगेश्कर ने आज 92 साल की उम्र में मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. भले ही अब स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनके पुराने किस्से कहानी आज भी सभी के दिलों दिमाग पर बसी रहती हैं. हालांकि एक सवाल जो सभी के मन में आता है कि लता दीदी ने आखिर शादी क्यों नहीं की? एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कबूला था कि उन्होंने कभी शादी नहीं की और ये भगवान की मर्जी है. उन्होंने कहा, "सब कुछ भगवान की इच्छा के अनुसार होता है. जीवन में जो भी होता है, वह अच्छे के लिए होता है और जो नहीं होता, वह भी अच्छे के लिए ही होता है." इंटरव्यू देते समय वह करीब अपने जीवन के 82वें वर्ष में थीं. उन्होंने आगे कहा,"अगर यह सवाल मुझसे चार-पांच दशक पहले पूछा जाता, तो शायद आपको कुछ और जवाब मिलता. लेकिन आज मेरे पास ऐसे विचारों के लिए कोई जगह नहीं है."

Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन

उन्होंने कहा था, "घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी मुझ पर थी. ऐसे में कई बार शादी का खयाल आता भी था तो उस पर अमल नहीं कर सकती थी. बेहद कम उम्र में ही मैं काम करने लगी थी. मेरे पास बहुत ज्यादा काम रहता था." लता मंगेशकर ने बताया था कि कभी-कभी वह खालीपन महसूस करती हैं. उनका कहना था, "मेरे सारे दोस्त चले गए. नरगिस और मीना कुमार मेरी करीबी दोस्त थीं. हम उनके निधन तक रेगुलर तौर पर टच में रहते थे. एक अन्य दोस्त मेरे देव आनंद भी रहे, जिनके संपर्क में लगातार रही."

Video:अनुपम खेर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार,शेयर किया 'ऊ अंतावा' का मजेदार ट्विस्ट

बता दें कि लता मंगेशकर लंबे समय से बीमार चल रही थी. 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. अस्पताल प्रशासन के अनुसार सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी ने अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर ने निधन की जानकारी उनकी बहन उषा मंगेशकर ने दी. बीते शनिवार डॉक्टरों ने लता दीदी के स्वास्थ्य को जानकारी देते हुए बताया था कि, लता मंगेशकर की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है. लता दीदी के निधन की खबर से देश में शोक की लहर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें