इंदौर: पुलिस चेकिंग से बचकर भाग रहे शख्स ने लाइनमैन को मारी टक्कर

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 2:41 PM IST
  • इंदौर में पुलिस चेकिंग से बचकर भागने वाले बाइक सवार द्वारा लाइनमैन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर होने के बाद व्यक्ति करीब आधे घंटे तक बेसुध पड़ा रहा, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और न ही उसे किसी ने अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस चेकिंग से बचकर भाग रहे शख्स ने लाइनमैन को मारी टक्ककर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में पुलिस चेकिंग से बचकर भागने वाले बाइक सवार द्वारा लाइनमैन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर होने के बाद व्यक्ति करीब आधे घंटे तक बेसुध पड़ा रहा, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और न ही उसे किसी ने अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में युवक ने वहीं पड़े-पड़े दम तोड़ दिया. घटना इंदौर में भेरूबाबा मंदिर के पास बीते शुक्रवार की शाम 7:30 बजे घटित हुई है.

सदर बाजार पुलिस के अनुसार घटना भेरूबाबा मंदिर के पास हुई थी. हादसे का शिकार हुए लाइनमैन का नाम राजेंद्र सिंह बुंदेला है, जिसकी उम्र करीब 51 वर्ष है. वह लाइनमैन अवंतिका नगर का रहने वाला है. लाइनमैन के जीजा नारायण खत्री ने बताया कि राजेंद्र रोज की तरह कंपनी से काम निपटाकर घर लौट रहे थे. वे मरीमाता की तरफ जा रहे थे और आगे की तरफ पुलिस की सख्त चेकिंग चल रही थी. चेकिंग के कारण वहां काफी भीड़ थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने चेकिंग देखी और बाइक मोड़ ली. वह सामने से तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने राजेंद्र को टक्कर मार दी और वहां से भाग गया.

इंदौर में ऑटो रिक्शा में ही हुई महिला की डिलीवरी, शिशु की हुई मौत

बताया जा रहा है कि टक्कर के कारण राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगी, जिससे वे गिर पड़े. वह सड़क पर करीब आधे घंटे तक पड़े रहे, लेकिन वहां से गुजरने वाले लोगों ने उनकी कोई मदद नहीं की. हालांकि, आधे घंटे बाद एक व्यक्ति ने बेसुध राजेंद्र का मोबाइल निकालकर उनकी पत्नी को फोन लगाया और घटना की जानकारी परिवार को दी. ऐसे में उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ वहां पहुंच गई. पत्नी अपने पति को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें