काली कमाई में महिला सरपंच ने बड़े-बड़ों को पछाड़ा, लोकायुक्त रेड में 30 गाड़ियां, 36 प्लॉट मिले

Nawab Ali, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 7:26 PM IST
  • मध्यप्रदेश के रीवा जिले की सरपंच के घर पर लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. छापेमारी में टीम को 30 गाडियां 36 प्लाट समेत करीब 11 करोड़ की संपत्ति का खुलास हुआ है. छापेमारी टीम महिला सरपंच के घर में करोड़ों की संपत्ति देख हैरान रह गई.
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में महिला सरपंच की करोड़ों की संपत्ति का खुलास हुआ है.

इंदौर. मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैजनाथ गांव में महिला सरपंच सुधा सिंह के घर पर छापेमारी में 11 करोड़ रूपये की काली संपत्ति का खुलासा हुआ है. महिला सरपंच सुधा सिंह ने इतनी संपत्ति बनाई हुई है की बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी भी शर्मा जाए. सुधा सिंह के छापेमारी में संपत्ति का खुलासा सुन आप भी चौंक जायेंगे की एक सरपंच के पास इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है. मंगलवार को को लोकयुक्त्त पुलिस ने सरपंच सुधा सिंह के घर पर छापेमारी की. छापेमारी करने वाली टीम सरपंच की संपत्ति देख कर हैरान रह गई. सरपंच के घर में 30 गाडियां मिली हैं इसके साथ ही 36 प्लाट्स के पेपर्स भी मिले हैं. 

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रीवा जिले के बैजनाथ गांव की महिला सरपंच सुधा सिंह के घर पर छापेमारी की. छापेमारी टीम को सरपंच के घर पर जेसीबी, डंपर, क्रशर, मिक्सर मशीन्स के साथ लाखों की ज्वेलरी और 36 प्लाट के पेपर मिले हैं. गांव की महिला सरपंच की इतनी संपत्ति देखकर छापेमारी टीम के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला सरपंच सुधा सिंह के घर से 11 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. महिला सरपंच ने गांव में ही 1 एकड़ जमीन में करोड़ों की कीमत का आलीशान बंगला भी बनाया हुआ है जिसमें एक बड़ा स्विम पुल भी बनाया हुआ है.

चूड़ी बेचने वाले तस्लीम अली की जमानत अर्जी खारिज, लड़की ने लगाए थे गंभीर आरोप

एसपी लोकायुक्त राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया है कि लोकायुक्त पुलिस टीम ने महिला सरपंच के घर पर छापेमारी की है जिसमें करोड़ों की कीमत के दो आलीशान बंगले, लाखों की ज्वेलरी, गाडियां, प्लाट्स समेत कई बड़े खुलासे हुए हैं. खुद छापेमारी टीम इतनी संपत्ति को देख चौंक गई . लोकायुक्त पुलिस टीम को पहली ही छापेमारी में इतनी संपत्ति मिली है, पुलिस टीम द्वारा महिला सरपंच की काली कमाई की गहराई से पड़ताल की जाएगी. अभी महिला सरपंच से भी पूछताछ जारी है. महिला सरपंच की काली कमाई के और भी कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें