लव जिहाद: परवेज ने मिहिर बन महिला को फंसाया, मुस्लिम न बनने पर प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 10:15 AM IST
  • इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. परवेज पठान नाम के एक युवक ने खुद को मिहिर बता विभिन्न एप के जरिए शादीशुदा महिला के साथ दोस्ती की. इसके बाद उसपर मुस्लिम बनने का दबाव डालने लगा. मुस्लिम न बनने पर महिला की प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुस्लिम न बनने पर महिला को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था परवेज.

इंदौर. इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एसी कुलर ठीक करने वाला मैकेनिक परवेज पठान खुद को मिहिर बता कर विभिन्न ऑनलाइन गेम और एप के जरिए महिलाओं से दोस्ती करता है और फिर उसकी निजी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद परवेज को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने उसपर ब्लैकमेलिंग, छेड़छाड़, धमकी और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

मालवीय नगर निवासी 30 वर्षीय युवती ने आरोपी परवेज के खिलाफ केस दर्ज कराई है. महिला के अनुसार, करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती परवेज के साथ हुई. उसने खुद को हिंदू बयाता था और कहा कि उसका नाम मिहिर है. इंस्टाग्राम के बाद दोनों पोगो, ईमो, हेप्पी, शेयर चैट, वीवो. टेलिग्राम जैसे ऑनलाइन एप पर बात करने लगे. आरोपी ने मां की बीमारी और कई कारण बता कर उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर उससे बातचीत बढ़ाई.

MP में पांच दिन देरी से विदाई लेगा मानसून, इन इलाकों में 7 दिन भारी बारिश की संभावना

महिला ने पुलिस को बताया कि, फरवरी में आरोपी परवेज का वीडियो कॉल आया था. उस वक्त महिला सो रही थी. तभी उसने उसकी कुछ प्राइवेट फोटो ले ली. बाद में जब उसे पता चला की वह मुस्लिम है तो उसने बातचीत बंद कर. इसके बाद आरोपी घर तक पहुंच गया और उसने बात न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी. उसने कहा कि पति को तलाक दे दो और मुस्लिम धर्म अपना लो. फिर मेरे साथ शादी कर लो. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर देर रात केस दर्ज कर आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया है.

कोयले के अभाव में NTPC की एक और यूनिट ठप, पूरे उत्तर भारत में गहराया बिजली संकट

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें