शादी फंक्शन में पूरी-कचौड़ी चटकाकर अस्पताल पहुंचे 32 लोग, उल्टी-दस्त से हालत गंभीर

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 12:32 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में जंजीरवाला चौराहा पर स्थित होटल अपना एवेन्यू में शादी समारोह में दावत खाने के बाद करीब 32 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. कुछ मेहमानों को उल्टी के साथ दस्त भी लग गए. इस सादी समारोह में पूना, शाजापुर, देवास, रतलाम, सोनकच्छ समेत इंदौर के मेहमान भी शामिल थे.
प्रतीकात्मक फोटो

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में जंजीरवाला चौराहा पर स्थित होटल अपना एवेन्यू में शादी समारोह में दावत खाने के बाद करीब 32 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. हालत बिगड़ने के बाद अचानक सभी की हालत गंभीर भी होने लगी. कुछ मेहमानों को उल्टी के साथ दस्त भी लग गए. इस सादी समारोह में पूना, शाजापुर, देवास, रतलाम, सोनकच्छ समेत  इंदौर के मेहमान भी शामिल थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

खजराना के रहने वाले मुकेश नागर की बेटी स्वाति की शादी एक दिसंबर को होटल अपना एवेन्यू में रखी गई. पूना से बरात के समेत अन्य मेहमान भी आए थे. सभी मेहमान को एक दिसंबर को दोपहर और रात का खाना भी होटल में हुआ. जानकारी के अनुसार, खाने में पनीर, मैथी मटर मलाई, पनीर टिक्का की सब्जी के अलावा मूंग का हलवा, फ्रूट कस्टर्ड, लच्छा पराठा, तंदूरी रोटी और अन्य पकवान बनाए गए थे. जहां सभी लोग दावत खाने गए थे. खाना खाने के बाद लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए.

पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघिनों की खूंखार फाइट, Video रोंगटे खड़े कर देगा

मुकेश नागर ने कहा कि इंदौर के आसपास से आए मेहमान जल्दी खाना खाकर चले गये थे. रात में ही खबर आई कि लोग बीमार हो रहे हैं. वही पूना के मेहमान भी रात में ही निकल गए थे, उनके भी बीमार होने की खबर मिली. नागर ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी स्नेहा की हालत तो इतनी बिगड़ी की रविवार तक भी ठीक नहीं हो पाई है. खराब भोजन के वजह से ऐसा हुआ है. उन्होने बताया कि तीन दिन पहले जब होटल के मैनेजर से मिलने गया तो वह मानने से इन्कार कर रहे हैं. जबकी हमने  अभी तक कहीं शिकायत नहीं की है. लेकिन ऐसा किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें