MP Jobs: शिवराज सरकार ने इस विभाग में निकाली बंपर भर्ती, 39000 हजार तक सैलरी

Swati Gautam, Last updated: Sat, 29th Jan 2022, 4:27 PM IST
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 692 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.
फाइल फोटो

इंदौर. रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पूरे 692 पद भरे जायेंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. याद रहे कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2022 है. उससे पहले ही उम्मीदवार अपने फार्म की त्रुटि में भी सुधार कर सकते हैं.

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्‍यता ग्रेजुएशन पास रखी गई है. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. वहीं ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है. परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत 15,600 से 39,100 रुपये प्रति महीना वेतन के साथ ग्रेड पे के तहत 5400 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.

Bank Jobs: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इतने पदों पर होगी भर्ती

पुरुषों के लिए

अनारक्षित श्रेणी - 188 पद

अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 110 पद

अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 138 पद

ओबीसी श्रेणी - 187 पद

ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 69 पद

महिलाओं के लिए

अनारक्षित श्रेणी - 62 पद

अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 36 पद

अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 46 पद

ओबीसी श्रेणी - 62 पद

ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 23 पद

कुल - 692 पद

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर खुशखबरी, 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार की पदों की संख्या

ऐसे करें आवेदन

1) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा.

2) इसके बाद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

3) ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करें. इसके बाद ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरें.

4) अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.

5) आवेदन पत्र जमा कराने के बाद उसे डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें