MP में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिले रेड और 22 जिले येलो अलर्ट पर
- मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि, 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज कल में भारी बारिश हो सकती है.

इंदौर: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि, 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज कल में भारी बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अगस्त के शुरुआती दिनों में काफी बारिश देखने को मिली थी. लेकिन, पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में सुखाड़ पड़ गया था. पर, अब प्रदेश के लोगों को राहत मिल सकती है. क्योंकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कल में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि, 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है.
PM मोदी का सपना होगा साकार, हवाई चप्पल पहने व्यक्ति भी करेगा हवाई यात्रा: सिंधिया
मौसम विभाग ने बताया कि "बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है, जबकि पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बड़े पैमाने पर नमी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके असर से जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान होशंगाबाद, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है." वहीं प्रदेश में अब तक 28.82 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 1 फीसदी कम है.
अन्य खबरें
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का मौसम पूर्वानुमान
यूपी में मौसम विभाग का जारी अलर्ट, बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अलर्ट, 12 अगस्त को UP के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
UP में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले पांच दिन पूर्वांचल में होगी आफत की बारिश