MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का मौसम पूर्वानुमान
- मध्य प्रदेश के कई जिलों में पीछे कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में भारी बारिश के आसार हैं जिसके चलते मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इंदौर. पिछले 10 दिनों से लगभग पूरे मध्यप्रदेश में काले बादल छाए हुए हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ से हुई तबाही के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार है. जिसके चलते मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है जबकि राज्य के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद मध्य प्रदेश में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राज्य के 17 जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और आने वाले 24 घंटो में भी भारी बारिश हो सकती है जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इन 17 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होगी जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
IDBI Recruitment: आईडीबीआई बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
मध्य प्रदेश के जिन 17 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं उसमें श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाडी और सागर शामिल हैं. मौसम विभाग द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है साथ ही लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की चेतावनी दी भी जा रही है. एमपी के इंदौर भोपाल शाजापुर, पचमढ़ी, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन आदि जगह पिछले 24 घण्टे में लगातार बारिश हुई है.
अन्य खबरें
अनस ने अमन बन प्रेम जाल में फंसाया, बाप-भाई के साथ मिल गैंगरेप, भागने लगी तो...
ट्रांसफर पर बौखलाया सिपाही, हेड कांस्टेबल से बोला- एक्सीडेंट करने में हूं माहिर
NEET 2021: EWS कोटा उम्मीदवार को मिलेगा 10% का आरक्षण, इतनी हो परिवार की सालाना इनकम