सर्राफा बाजार 11 नवंबर का भाव: छठ पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सोना चांदी के दाम बढ़े

Somya Sri, Last updated: Thu, 11th Nov 2021, 8:06 AM IST
  • मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज 11 नवंबर 2021, गुरुवार को छठ के मौके पर सोना और चांदी के दाम बढ़े है. 22 कैरेट सोना में 200 और 24 कैरेट सोना में 210 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से इजाफा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो की दर से इजाफा हुआ है. जिससे चांदी 69,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज 11 नवंबर 2021, गुरुवार को छठ के मौके पर सोना और चांदी के दाम बढ़े है. 22 कैरेट सोना में 200 और 24 कैरेट सोना में 210 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से इजाफा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो की दर से इजाफा हुआ है. जिससे चांदी 69,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मध्य प्रदेश में 22 कैरट सोना 46370 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिक रहा है. वहीं 24 कैरट सोना 48690 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिक रहा है.

इंदौर में आज 24 कैरेट सोना 48690 रुपए और 22 कैरेट सोना 46370 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,300 प्रति किलो के रेट पर बिक रही है. कीमत में आई गिरावट से कारोबारी परेशान नजर आ रहे है.भोपाल में 24 कैरेट सोना 48690 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46370 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,300 प्रति किलो है. जबलपुर में 24 कैरेट सोना 48690 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46370 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,300 प्रति किलो है.

भोपाल अस्पताल हादसे के बाद इंदौर नगर निगम की कार्रवाई, 54 अस्पतालों को नोटिस जारी

ग्वालियर में 24 कैरेट सोना 48690 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46370 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,300 प्रति किलो है. सोना और चांदी के दाम में उछाल आने के बाद ग्राहक सर्राफा बाजार में निवेश करने की योजना नहीं बना रहे है. वहीं, इन सबका कारोबारियों पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कुछ न कुछ फायदा जरूर मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें