लाइव ब्लॉग

Indore Corona Vaccination LIVE: आज लगभग 3 लाख स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वैक्सीन

Smart News Team, Last updated: 16/01/2021 03:24 PM IST
देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी.
देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी.

कोरोना महामारी से निपटने के लिए आज से भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. टीकाकरण के पहले दिन में देश में लगभग 3 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाए जाएगे. कोरोना टीके का पहला टीका लगने के बाद 28 दिन के अन्दर दूसरा टीका लगवाना होगा.

 

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. अब तक स्वास्थ्य केंदों पर एक करोड़ 65 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज भेजें गए है. 

16/01/2021 02:51 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा, छह घण्टे में वायल के सभी दस डोज लगना जरुरी

सरकार ने कहा है कि दोनों ही वैक्सीन में कोई अंतर नही है. साथ ही सरकार ने साफ कहा है कि वैक्सीन की वायल खुलने के छह घंटे में सभी दस डोज लग जाने चाहिए. एक वायल में 5 मि.ली वैक्सीन है, जबकि एक व्यकित को 0.5 मि.ली वैक्सीन लगनी है.

16/01/2021 02:27 PM IST

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सीएम शिवराज ने की वैक्सीनेशन की शुरुआत

भोपाल के हमीदिया अस्पताल वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे. अस्पताल में पहला टीका वार्ड बॉय सजय यादव को लगाया गया.

16/01/2021 01:21 PM IST

मध्य प्रदेश में सप्ताह में चार दिन होगा टीकाकरण

रविवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर एक हफ्ते में चार दिन वैक्शीनेशन होगा. 

16/01/2021 12:14 PM IST

इंदौर में आशा पवार को लगा पहला टीका

देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. सफाई कर्मचारी आशा पवार को इंदौर में पहला कोरोना टीका लगा है.

16/01/2021 11:48 AM IST

कोरोना वैक्सीनेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से कार्यक्रम में शामिल हुए.

16/01/2021 11:01 AM IST

PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. पीएम ने कहा कि, हर कोई पूछ रहा था कि टीका कब मिलेगा. यह अब उपलब्ध है

16/01/2021 09:58 AM IST

कोरोना टीकाकरण के लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज को फूलों से सजाया गया

देशभर में आज 3,006 साइट पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें हर केंद्र पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

16/01/2021 09:32 AM IST

PM मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे

पहले चरण में लगभग तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद है.

अन्य खबरें