इंदौर में टैबू सेक्स की खौफनाक कहानी, जानें कैसे हवस की आग में पति बन गया जानवर

Naveen Kumar, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 11:13 AM IST
  • इंदौर में प​त्नी के साथ टैबू सेक्स (अननेचुरल सेक्स) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद से ही पति विदेशी पोर्न वीडियो देखकर पत्नी के साथ लगातार टैबू सेक्स करता रहा. कोर्ट ने पीड़िता की शिकायत पर पति पर एक लाख का जुर्माना लगाया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पति की हैवानियत ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए. इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ टैबू सेक्स (अननेचुरल सेक्स) का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पीड़ित महिला ने देवर और सास पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित पत्नी की शिकायत पर कोर्ट ने पति पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 

जानकारी के अनुसार, हीरा नगर में रहने वाली महिला की गोवा के राहुल से 2019 में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही राहुल विदेशी पोर्न वीडियो देखकर उसके साथ टैबू सेक्स करने लगा. यहां की पत्नी के मना करने पर भी नहीं रुकता. हवसी पति ने तो पत्नी के गर्भवती होने के बाद भी उसे नहीं छोड़ और लगातार अननेचुरल सेक्स करता रहा. इसी वजह से प​त्नी शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार होने लगी. महिला को मिसकैरेज हो गया. डॉक्टरों ने उसे बेडरेस्ट की सलाह दी, लेकिन उसका पति फिर भी नहीं रुका. इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली. 2 साल के बाद कोर्ट ने महिला के पति पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं, हर माह गुजारा भत्ता देने के भी आदेश दिए हैं.

बिहार: रात में सबके साथ खाया खाना और सुबह भांजी को लेकर मामा हुआ फरार

महिला ने बताया कि उसका पति पोस्टल असिस्टेंट पद पर कार्यरत है. शादी के 12 दिन बाद से ही ससुरालवालों ने 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. उसकी सास और देवर पैसों के लिए उसे प्रताड़ित करते. पति आए दिन उसके साथ जबरदस्ती विदेशी स्टाइल में टैबू सेक्स करता था. इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई. डॉक्टरों ने बेडरेस्ट बताया. फिर भी वह टैबू सेक्स करता. इससे ब्लीडिंग शुरू हो गई. डॉक्टरों ने उसे मिसकैरेज से बचने के लिए इंजेक्शन लगाने की सलाह दी. जिसके बाद उसके पति ने उसे इंदौर भेज दिया. महिला ने बताया कि जब उसके ससुर का देहांत हुआ तो तेरहवीं तक के कार्यक्रम में पति ने उसके साथ लगातार टैबू सेक्स किया.

पीड़िता इसके बाद हीरा नगर थाने में पति सहित देवर और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिला कोर्ट इंदौर में घरेलू हिंसा का केस 19 दिसंबर 2019 में दाखिल हुआ. कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जांच कराई. जिसमें महिला के आरोपों की पुष्टि होने पर कोर्ट ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. बता दें कि टैबू सेक्स पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है. इसमें पार्टनर से जबर्दस्ती या अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए दबाव बनाया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें