इंदौर आने की तैयारी में तीन बड़ी IT कंपनियां, नौकरी-रोजगार की होगी बरसात
- तीन बड़ी आइटी कंपनियों की नजर बिजनेस सेंटर के रूप में जाने वाला मध्य प्रदेश के शहर इंदौर पर है. फार्च्युन-500 और फोर्ब्स की सूची में शुमार आइटी कंपनी काग्रिनजेंट के साथ एक और नामी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने इंदौर में जगह की तलाश शुरू कर दी है

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दो नामचीन कंपनियां इंदौर में अपने ऑफिस के लिए जगह तलाश रही है, जिससे सैकड़ों की तदाद में रोजगार का सृजन होगा, वहीं आईटी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे उनकी रोजगार की समस्या दूर होगी. युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि तीन बड़ी आइटी कंपनियों की नजर बिजनेस सेंटर के रूप में जाने वाला शहर इंदौर पर है. फार्च्युन-500 और फोर्ब्स की सूची में शुमार आइटी कंपनी काग्रिनजेंट के साथ एक और नामी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने इंदौर में जगह की तलाश शुरू कर दी है. दो बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) कंपनियों के इंदौर आने की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच तीसरी कंपनी टेक-महिंद्रा की नजरें भी इंदौर पर हैं.
सूत्रों के मुताबिक दोनों कंपनियां करीब 1000 लोगों के स्टाफ के लायक जगह की तलाश इंदौर में कर रही है. इससे पहले इंदौर में टीएससी और इंफोसिस अपना संचालन शुरू कर चुकी है. टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या इंदौर 700 तक पहुंच चुकी है. दोनों कंपनियों ने मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) के अधीन आने वाले इंदौर के तीनों आइटी पार्क के साथ सुपर कारिडोर और प्रस्तावित इकोनामिक कारिडोर पर भी कंपनी के लिए जगह और दफ्तर देखे. इस दौरान एमपीआइडीसी के क्षेत्रीय निदेशक भी अधिकारियों के साथ रहे. कुछ दिनों पहले काग्निजेंट और परसिस्टेंट के प्रतिनिधियों ने इंदौर में अपने लिए दफ्तर तलाशने के लिए स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की.
हिंदू संगठनों की धमकी का असर, रायपुर में भी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल
आईटी हब बनता जा रहा है इंदौर
बता दें कि इंदौर अब धीरे धीरे IT का हब बनने जा रहा है. यहां 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी आइटी कंपनियां काम कर रही हैं. इसमें टीसीएस, इंफोसिस, इम्पेट्स, डीएक्ससी, एफआइएस, यश टेक्नोलाजी, वैल्यूलैब्स जैसे बड़े नाम भी शामिल है. प्रदेश का पहला और सफल क्रिस्टल आईटी पार्क तो इंदौर में है ही, इस पार्क में 14 कंपनियां काम कर रही हैं जो पूरी तरह सिर्फ अपने उत्पाद और सेवाओं को निर्यात कर रही हैं. देखा जा सकता है कि आईटी सेक्टर के इंदौर में पनपने और फलने-फूलने की भी खास वजह हैं.
अन्य खबरें
इंदौर में कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद ही मिलेगा दूध, सैलून और रेस्तरां में प्रवेश
छत पर तुलसी के सामने रखे दिये से मासूम बच्ची की मौत, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम