टेंडर धारकों ने कराई वन विभाग में शिकायत दर्ज, टेंडर के बाहर से खाद मंगवाने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 2:11 PM IST
  • इंदौर के वनमंडल पर टेंडर धारकों ने यह आरोप लगाया है कि वन विभाग ने टेंडर के बाहर की एजेंसी से पिछले साल खाद की सप्लाई कराई थी जबकि वनमंडल के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि टेंडर वाली एजेंसी ने खाद सप्लाई करने से इंकार कर दिया था इसलिए उन्हें दूसरी एजेंसी से संपर्क करना पड़ा. फिलहाल आडिट विभाग मामले की जांच में जुटा है.
टेंडर धारकों ने कराई वन विभाग में दर्ज कराई शिकायत बाहर से खाद मंगवाने का आरोप.( सांकेतिक फोटो )

इंदौर: वनक्षेत्रों को हरा भरा रखने के लिए हर साल कई नए टेंडर कराए जाते है. जिनसे पौधारोपण में इस्तेमाल होने वाली खाद व मिट्टी का इंतजाम कराया जाता है. इंदौर के वन मुख्यालय से ऐसा एक मामला सामने आ रहा है जिसमें इंदौर के वनमंडल पर टेंडर धारकों ने यह आरोप लगाया है कि वन विभाग ने टेंडर के बाहर की एजेंसी से पिछले साल खाद की सप्लाई कराई थी जबकि वनमंडल के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि टेंडर वाली एजेंसी ने खाद सप्लाई करने से इंकार कर दिया था इसलिए उन्हें दूसरी एजेंसी से संपर्क करना पड़ा. फिलहाल आडिट विभाग मामले की जांच में जुटा है.

बता दें कि पिछले साल फरवरी में पौधारोपण कराना था लेकिन कोरोना के चलते इसमें भी देरी हो गई. कोरोना के कहर के कारण समय पर टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पाई. जून में जाकर टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया गया जिसमें तीन से चार नर्सरी और एजेंसी इसका हिस्सा बनी. इन नर्सरी व एजेंसी का कहना है कि शुरुआत में तो दो बार 100-100 किलों खाद उनसे मंगवाई गई लेकिन उसके बाद वनमंडल ने टेंडर की बाहर की एजेंसी से संपर्क कर वहां से खाद मंगाई. जिसके चलते टेंडर प्राप्त एजेंसी ने वन विभाग मुख्यालय में शिकायत दर्ज करा दी.

गुड न्यूज़! चलने फिरने में असमर्थ लोगों को इंदौर स्वास्थ्य विभाग घर जाकर लगाएगा कोरोना का टीका

पर्यावरण शाखा की रेंजर पुष्पलता मौर्य का कहना कि टेंडर धारक एजेंसी से खाद सप्लाई के लिए बोला गया था. कई वनकर्मियों ने एजेंसी से संपर्क किया तो उन्होंने खाद सप्लाई करने से साफ मना कर दिया. जबकि एजेंसी के कर्मियों का कहना है कि उनसे खाद के बारे में बात ही नहीं की गई बल्कि बिल मांगे गए थे जो उस समय देने संभव नहीं थे. टेंडर प्राप्त एजेंसी का कहना है कि यह नियमों के खिलाफ है की टेंडर की बाहर एजेंसियों से खाद की सप्लाई कराई जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें