एमपी में जबलपुर से होने वाली है मानसून की एंट्री, 10 जुलाई से होगी झमाझम बारिश

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 6:37 AM IST
  • 8 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बन रहे मानसून के चलते झमाझम बारिश होने की संभावना. 10 से 11 जुलाई तक प्रदेश भर में बादल और बिजली के साथ तेज बारिश के आसार हैं.
मध्यप्रदेश में गुरुवार से छिटपुट बारिश के साथ मानसून के दोबारा आगमन के आसार नजर आ रहे हैं.. (प्रतिकात्मक फोटो)

मध्यप्रदेश में गुरुवार से छिटपुट बारिश के साथ मानसून के दोबारा आगमन के आसार नजर आ रहे हैं. 8 जुलाई से मध्यप्रदेश के जबलपुर से मानसून की एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है. यहां से प्रदेश के कुछ शहरों में छिटपुट बारिश के साथ शुरुआत होगी. वहीं यह बरसात धीरे-धीरे प्रदेश भर में शुरू हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 10 से 11 जुलाई तक प्रदेश भर में बादलों की गर्जना के साथ भीषण बारिश होने के संकेत नजर आ रहे हैं. बंगाल की खाड़ी से उठ रहे उच्च वायुदाब के चलते बारिश की स्थिति बन रही है. मानसून 8 जुलाई को मंडला, बालाघाट, जबलपुर के रास्ते होते पूरे प्रदेश में दस्तक देगा.

दो दिनों से भीषण गर्मी व उमस से परेशान थे लोग

पिछले दो दिनों से पड़ रही लगातार उमस व गर्मी से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे थे. बारिश के चलते उन्हें अब इस चुभती गर्मी से निजात मिल सकेगी. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. इससे गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलेगी.

राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई और प्लानटून कमांडर भर्ती पर लगी रोक हटाई

इन जगहों पर दो दिन तक बारिश के आसार

इन क्षेत्रों में अगले 2 दिन तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. अगले दो दिन तक धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के अलावा रीवा संभाग में हल्की बारिश होने की सम्भावना है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार दिख रहे हैं.

मोदी कैबिनेट: राजस्थान के भूपेंद्र यादव, अश्निवी वैष्णव नए केंद्रीय मंत्री बने

यहां नहीं होगा मानसून मेहरबान

इंदौर के अलावा अभी भी प्रदेश में चंबल संभाग, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना, आगर, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमाेह, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन समेत 19 दिलों में बारिश की संभावना कम नजर आ रही है. अभी तक इन क्षेत्रों में सबसे कम बारिश देखने को मिली है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें