MP Byelection Results Live Updates: BJP की 10 सीटों पर जीत, कांग्रेस 8 पर आगे

बीते तीन नवंबर को 10 राज्यों की कुल 54 सीटों पर ये उपचुनाव का आयोजन हुआ था. जिसमें से सबसे अधिक 28 सीटें मध्य प्रदेश से हैं. गौरतलब है कि एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कई विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. लेकिन अब इन सीटों पर चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम हैं. मध्य प्रदेश में वोटिंग टर्नआउट काफी बेहतर रहा. यहां करीब 66 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया.
एमपी उपचुनाव में BJP 10 सीटों पर जीती
मध्य प्रदेश में बीजेपी 10 सीटों पर जीती. कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मध्य प्रदेश उपचुनाव में 7 सीटों पर BJP की जीत
मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी 7 सीटों पर जीती, कांग्रेस के हिस्से में एक ही आई.
एमपी उपचुनाव में 21 सीटों पर बीजेपी आगे, 6 पर कांग्रेस
28 में से 21 सीटों पर बीजेपी आगे, 6 पर कांग्रेस की बढ़त. फैसला अभी किसी के पक्ष में नहीं
सुमावली से कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाहा आगे
बीजेपी के एदल सिंह कंसाना को पीछे छोड़ते हुए मुरैना के सुमावली से कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाहा आगे चल रही है.
ब्याबरा से कांग्रेस आगे

राजगढ़ के ब्याबरा से कांग्रेस के रामचंद दांगी बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को पीछे छोड़ते हुए आगे चल रहे हैं.
आगर से बीजेपी के विपिन वानखेड़े आगे
आगर से कांग्रेस के मनोज ऊंटवाल को पीछे छोड़ते हुए भाजपा के विपिन वानखेड़े आगे चल रहे हैं.
अशोक नगर से बीजेपी आगे
अशोक नगर से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस की आशा दोहरे पीछे दिखाई दे रही हैं.
मुंगावली से भाजपा आगे
अशोक नगर के मुंगावली से भाजपा के ब्रजेंन्द्र सिंह यादव लीड लिए हुए हैं. वहीं कांग्रेस के कन्हईराम लोधी पीछे चल रहे हैं.
अम्बाह से कांग्रेस को लीड
बीजेपी के कमलेश जाटव को पीछे छोड़ते मुरैना के अम्बाह से कांग्रेस के सत्यप्रकाश सखवार आगे चल रहे हैं
गोहद से बीजेपी पीछे
भिंड के गोहद से भाजपा प्रत्याशी राजवीर जाटव पीछे चल रहे हैं . वहीं कांग्रेस के मेवाराम जाटव लीड लिए हुए हैं.
दतिया के भांडेर से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया आगे

दतिया के भांडेर से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया बीजेपी की रक्षा संतराम सरौनिया को पीछे छोड़ते हुए लीड लिए हुए हैं.
मुरैना की जोरा में कांग्रेस के पंकज आगे

मुरैना की जोरा सीट पर कांग्रेस के पंकज उपाध्याय आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के सूबेदार सिंह से उनका सीधा मुकाबला है.
दिमनी से कांग्रेस को मिल रही है लीड

दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गिर्राज दंडोतिया पीछे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर लीड लिए हुए है.
सांची, रायसेन से बीजेपी के प्रभुराम चौधरी आगे

कांग्रेस के मदनलाल चौधरी को पछाड़कर रायसेन के सांची से भारतीय जनता पार्टी के प्रभुराम चौधरी आगे चल रहे हैं.
डबरा से बीजेपी की इमरती देवी को मिल रही है बढ़त

कांग्रसे के सुरेश राज को पीछे छोड़कर ग्वालियर के डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी आगे चल रही हैं वहीं
सांवेर से भाजपा के तुलसी सिलावट आगे

इंदौर के सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट 1300 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि यहां से कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू प्रत्याशी पीछे दिखाई दे रहे हैं.
ग्वालियर से बीजेपी के प्रद्यु्म्न सिंह तोमर आगे
मध्य प्रदेश की ग्वालियर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्यु्म्न सिंह तोमर आगे चल रहे हैं.
10 सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे वहीं एक पर कांग्रेस को बढ़त

मध्य प्रदेश उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही पहली 11 सीटों पर रुझान भी आ गए हैं. जिसमें से एक सीट पर केवल कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि 10 पर भाजपा आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा “बन रही है सरकार”
मतदान भी मंगलवार को हुआ और मत गणना भी मंगलवार को है। मुझे विश्वास है हनुमान जी अपने परम भक्त कमलनाथ जी को निराश नहीं करेंगे। कमलनाथ जी के साथ अन्याय हुआ है न्याय मिलेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 9, 2020
भगवान के घर देर है
अंधेर नहीं है
बोलो
सिया पति रामचंद्र जी की जय
पवन पुत्र हनुमान जी की जय https://t.co/UTnRGyFbNO
वोटो की गिनती के साथ ही नेताओं का जीत का दावा भी तेज हो गया है. कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कमलनाथ की जीत का भरोसा जताया है.
सबसे पहले जारी हो सकता है अनूपपुर का रिजल्ट
बताया जा रहा है कि सबसे पहले 18 राउंड में अनूपपुर का परिणाम सबसे पहले घोषित हो सकता है. वहीं सबसे देर में 32 राउंड में गणना के साथ ग्वालियर का परिणाम जारी होगा.
India Today-Axis exit poll के मुताबिक बीजेपी के खाते में आ सकती हैं 16-18 सीटें

मध्य प्रदेश की कुल 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 16 से 18 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं 10 से 12 सीटें कांग्रेस पार्टी के पास जा सकती हैं.