MP में खुलेंगे CM राइज स्कूल, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग जैसी होंगी सुविधाएं
- मध्यप्रदेश में छात्रों के लिए राज्य के जिला, विकासखंड, संकुल और ग्राम स्तर पर नौ हजार दो सौ सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा. इस पूरी योजना को मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने विस्तृत बताया है.
इंदौर : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नौ हजार दो सौ सीएम राइस स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. एक बैठक में एमपी के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने इस योजना का रोड मैप दिखाया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में सीएम के अलावा प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ऑनलाइन माध्यम से जुड़े.
मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य के विकासखंड लेवल के 261 विद्यालय खोले जाएंगे जिनमें प्रति स्कूल 1500 से लेकर 2000 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी. वही संकुल लेवल के 3200 स्कूल खोले जाएंगे जिस में पढ़ने वाले प्रति स्कूल छात्रों की क्षमता 1000 से 1500 होगी. गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गांव के लेवल पर 5687 विद्यालय खोले जाएंगे. जिनमें प्रति स्कूल 800 से 1000 विद्यार्थी शिक्षा ले पाएंगे.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खोली जा रही सीएम राइस स्कूल की खासियत यह होगी. इन स्कूल में स्मार्ट क्लास, लैब, बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की सुविधा,डिजिटल लर्निंगजैसी सुविधा दी जाएगी. विद्यार्थियों के लिए बेहतर बिल्डिंग सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बच्चों का आने जाने के लिए परिवहन की सुविधा. बच्चों की शुरुआती सुविधा के लिए नर्सरी और केजी की कक्षाएं चलेंगी. साथ में बच्चों के लिए टीचर, स्टाफ की व्यवस्था की गई है.
अन्य खबरें
12 साल बाद समय से पहले मॉनसून, भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
UP में चुनाव से पहले बंपर बहाली, एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी योगी सरकार
UP पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों पर सम्पन्न हुआ मतदान, सोमवार को काउंटिंग
धर्म परिवर्तन पर HC का आदेश, लिव इन या शादी करके साथ रहना बालिगों का अधिकार