मध्य प्रदेश में मंदिरों-मस्जिदों पर आतंकी खतरा, पुलिस-IB की सूचना पर 'स्पेशल-25' दस्ता तैयार
- मध्य प्रदेश में प्रमुख मंदिरों-मस्जिदों और इमारतों पर आतंकी खतरा होने की आशंका है. पुलिस और आईबी की इस सूचना पर 'स्पेशल-25' दस्ता बनाया गया है, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेगा.

इंदौर. मध्य प्रदेश में प्रमुख मंदिरों-मस्जिदों और इमारतों पर आतंकी खतरा होने की आशंका है. पुलिस और आईबी की इस सूचना पर 'स्पेशल-25' दस्ता बनाया गया है, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेगा. इसके लिए इंदौर पुलिस और आइबी ने धार्मिक स्थलों के साथ ही शहर के अन्य प्रमुख स्थलों जैसे विमानतल, राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर कैट), उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय आदि की सुरक्षा रिपोर्ट बनाई. जिसमें अधिकतर जगहों पर सुरक्षा लचर पाई गई है. इसके बाद से कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र कहा है कि देश के मुख्य शहरों में हुए हमलों को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का सुरक्षा दी गई है. इसके तहत पुलिस उपायुक्त (आसूचना) रजत सकलेचा और आइबी की टीम ने उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, आरआर कैट और एयरपोर्ट के साथ ही खजराना गणेश, बड़ा गणपति, मंदिर, बिजासन माता मंदिर, नाहरशाह वली दरगाह आदि जगहों पर गोपनीय दौरा किया. वहीं टीम की रिपोर्ट में इन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किए जाने की बात बताया गया है.
इंदौर के अमन पांडे को मिला 65 करोड़ का इनाम, गूगल की 280 गलतियां खोज भेजी थी बग रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक कई जगहों पर कैमरे तक नहीं हैं. कई प्रमुख स्थानों पर आने-जाने का एक ही रास्ता है. पुलिस ने आतंकी खतरे का सामना करने के लिए 25 जवानों का दस्ता 'स्पेशल-25' बनाया है. जिसमें 5 फीट 11 इंच लंबे जवानों को ही रखा है. वही सभी को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आइबी, सीआइएसएफ और पुलिस को एक साथ रखा गया है.
पुलिस उपायुक्त (आसूचना) रजत सकलेचा द्वारा पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र को भेजी गई रिपोर्ट पर जल्द ही कार्रवाई की जा रही है. आतंकियों से सामना के लिए स्पेशल-25 का गठन हो रहा है. जिसमें जिला पुलिस बल ऊंचे और मजबूत पुलिस जवानों को ही शामिल किया गया है. इनकी उम्र भी 40 वर्ष से कम हो. भोपाल में ही अत्याधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दस्ते को अपडेट करने के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के प्रशिक्षण केंद्रों की भी सहायता ली जाएगी.
अन्य खबरें
Video: माइनस टेम्परेचर में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त कर रहे हैं ITBP के जवान
Gold Silver rate: 17 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे
राजस्थान: झुंझुनूं में युवक को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, 4 लोगों पर आरोप