बिल्ली समझकर तेंदुए को ले आए घर, दूध पीकर जब गुर्राया तो...
- मध्य प्रदेश के धार के बाजरीखेड़ा गांव में किसान को एक खेत में दो बच्चे मिले. एक झलक में किसान को वे बिल्ली के बच्चे लगे तो वह उन्हें अपने साथ घर ले आए. किसान ने उन्हें दूध पिलाया, नहलाया इतना ही नहीं उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े भी पहनाएं. तीन दिन बाद बच्चे घुर्राने लगे तो खुलासा हुआ कि वे तेंदुए के बच्चे हैं.
_1639237168943_1639237180364.jpeg)
इंदौर. मध्य प्रदेश के धार के बाजरीखेड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां गांव निवासी किसान किरण गिरी चार दिन पहले अपने खेत में गए तो उन्हें दो बच्चे नजर आए. एक झलक में किसान को वे बिल्ली के बच्चे लगे तो वह उन्हें अपने साथ घर ले आए. तीन दिनों तक उनकी जमकर खातिरदारी दी. दूध पिलाया, नहलाया इतना ही नहीं उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े भी पहनाएं. तीन दिन बाद बच्चे घुर्राने लगे तो किसान को शक हुआ और वन विभाग को जानकारी दी. अधिकारियों ने खुलासा किया कि जिन्हें वे दूध पिला रहे हैं, वे बिल्ली के नहीं बल्कि तेंदुए के बच्चे हैं. यह सुनकर किसान के होश उड़ गए.
जानकारी अनुसार किसान को चार दिन पहले जब तेंदुए के बच्चे खेतों में मिले तो सबसे पहले किसान उन्हें लेकर वन विभाग तक पहुंचा. वन विभाग ने भी उन्हें जंगली बिल्ली का बच्चा होने की बात कह दी और दोनों बच्चों को जंगल छोड़ने की बात कही. हालांकि इसके बाद किसान उन्हें अपने घर ले आए और उनके देखभाल करनी शुरू कर दी. बिल्ली का बच्चा समझ के तीन दिन तक किसान ने तेंदुए के बच्चों को किसी पालतू जानवर की तरह पाला. उन्हें हर समय अपने साथ रखा. उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े भी पहनाए.
होलकर कॉलेज के छात्रों का क्लास छोड़ पब पार्टी का वीडियो, फोटो वायरल, नोटिस
तीन दिन बाद किसान को दोनों बच्चों की हरकते कुछ अजीब लगी तो उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने भी तेंदुए के बच्चे होने की आशंका जताई. फिर किसान उसे लेकर निसरपुर चौकी लेकर पहुंचे. चौकी में एएसआई आशुतोष जोशी ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के अफसर ने भी बच्चों को तेंदुए के बच्चे मान लिया. मौके पर ही जीएस सोलंकी वन पाल को पुलिस ने तेंदुए के दोनों बच्चों को सुपुर्द किया. सोलंकी ने बताया कि बच्चों मेडिकल कराया जाएगा. दो बच्चे में से एक नर और एक मादा हैं.
अन्य खबरें
मामा साधु यादव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- मार के गरदा उड़ा देब, रुक आवतानी बिहार
जयपुर: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की तैयारियां पूरी, सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल
प्रयागराज: शहीद CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगी सड़क, चौराहे पर लगेगी प्रतिमा
अखिलेश बोले- पहले मंत्री पद छोड़ो, अनुप्रिया पटेल बोलीं- राजनीति में कुछ भी संभव