पेट्रोल-डीजल के भाव को बढ़ता देख मध्यप्रदेश परिवहन महासंघ ने हड़ताल की दी चेतावनी
- मध्यप्रदेश परिवहन महासंघ ने डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगाम ना लगने से परेशान होकर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

मध्यप्रदेश की सरकार के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. नर्सों की हड़ताल को जैसे-तैसे सरकार ने दरकिनार कर दिया लेकिन अब ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते भाव को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. उनकी मांग है कि पेट्रोल-डीजल के भाव को प्रदेश सरकार टैक्स कम करके कंट्रोल करें. यदि ऐसा नहीं होता है तो ट्रकों के पहिए थम जाएंगे.
फेडरेशन का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अगर वाहन मालिकों को राहत नहीं दी तो ट्रक, टैक्सी, माल ढुलाई, बस और यात्री परिवहन सर्विसेस को पूरी तरह से ठप्प कर दिया जाएगा. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन ने पहले ही बिजनेस को खराब कर दिया है, उस पर पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से गाड़ी चलाना दूबर हो गया है.
राजस्थान-MP पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हत्थे चढ़ा बड़ा गैंग, गोली-बारूद बरामद
उनका कहना है कि केन्द्र और राज्य की सरकारों को पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि पर लगाम कसना चाहिए. ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सीएल मुकाती का कहना है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने से उसकी कीमतों पर अंकुश लगाया सकता है. कच्चे तेल की कीमतें इतनी ज्यादा न होने के बावजूद केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ज्यादा टैक्स लगाकर भाव को आसमान पर पहुँचाया जा रहा है. पेट्रोल, डीजल के रेट्स बढऩे से महंगाई बढ़ेगी और जिसका खामियाजा अंततः आम जनता को ही उठाना पड़ेगा.
कोरोना काल में बंद पैलेस ऑन व्हील दोबारा चलने के लिए तैयार,इस तारीख से होगी शुरू
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों के विरोध में राजनीतिक पार्टियां भी जोर शोर से प्रदर्शन कर रही है. इस मुद्दे पर देश की जनता भी सरकार से नाराज है. एक तरफ लॉकडाउन ने देश और यहा के लोगों की आर्थिक व्यवस्था का कमर तोड़ चुका है. ऊपर से बड़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो रही है. इस विषय में सरकार क्या कदम उठाती है यह देखना दिलचस्प होगा. डीजल पेट्रोल को लेकर हो रहे विरोध सरकार के लिए भी बेहद चिंदा का विषय बना हुआ है.
अन्य खबरें
निरहुआ ने आम्रपाली संग वीडियो शेयर कर कहा - सुनें प्यारेलाल कवि के बिरहा गाने
नाबालिक से रेप केस में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को मिली जमानत
प्रेमी ने पहले रेप किया,फिर मंदिर में शादी,बस 1 घंटे की दुल्हन बनकर रह गई लड़की