गुस्साई भीड़ ने मानवता की सारी हदें की पार, युवक को नंगा करके सरियों से पीटा

Smart News Team, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 12:01 PM IST
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा. सरिया और लोहे की पाइप से पीटते रहे. पीटने वालों की भीड़ में महिला और पुरुष थे. युवक को आधा नंगा कर सड़क पर दौड़ाया और उसका जुलूस निकाला.
पुलिस की गाड़ी भी वहां से गुजरी, लेकिन हर कोई तमाशबीन बने खड़ा रहा

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीड़ ने एक बार फिर कानून अपने हाथों में ले लिया. यहां मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं. जिसने लोगों का दिल जला दिया. यहां एक युवक को लोगों ने मिलकर जमकर पीटा. पीटने वालों की भीड़ में महिला और पुरुष थे. युवक को आधा नंगा कर सड़क पर दौड़ाया और उसका जुलूस निकाला. इतना ही नहीं उसे सरिया और लोहे की पाइप से पीटते रहे. बेरहमी तो तब हो गई जब युवक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बड़ी बात यह थी कि उस समय पुलिस की गाड़ी भी वहां से गुजरी, लेकिन हर कोई तमाशबीन बने खड़ा रहा. पुलिस की आंखों के सामने लोग युवक को पीटते रहे लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही.

यह मामला पाटनकर का बाड़ा जनकगंज का है, यहां युवक को बेहरमी से पीटने की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके हाथ और पैर टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि घायल ने एक दिन पहले क्षेत्र के पुलिस अफसर के खिलाफ एक आर्टिकल लिखा था. हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि घायल की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

डांसिंग कॉप का वायरल वीडियो, मून वॉक करते हुए संभालते हैं शहर का ट्रैफिक

वीडियो के मुताबिक लोग युवक की डंडे से पिटाई कर रहे है और अर्धनग्न करके उसका जुलूस निकाला जा रहा है. उसे नंगा कर पीटने वाले कह रहे हैं कि आज तो तेरे पर तीन छेड़छाड़ के मामले दर्ज कराएंगे. इतना ही नहीं मारपीट करने वालों में कुछ महिलाएं भी हैं. जानकारी के मुताबिक पिटने वाला युवक गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाला जयप्रकाश मौर्य बताया गया है.

पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश के खिलाफ पूर्व में एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. बुधवार को उस महिला और उनके साथियों ने पीछा करने की आशंका के चलते जयप्रकाश की जमकर पिटाई लगाई और अर्धनग्न कर उसे मोहल्ले में घुमाया. वायरल वीडियो में पुलिस की वैन घटना स्थल से निकलती दिख रही है, बाबजूद इसके जयप्रकाश को पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों के चंगुल से नहीं छुड़ाया गया. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचने और युवक को हमलावरों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने लाने और उसका मेडिकल कराकर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात जरूर कह रही है.

जनकगंज थाना प्रभारी संतोष यादव मुताबिक युवक के खिलाफ पहले से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है और वह जेल होकर भी आया है. बुधवार को फिर उसी महिला के पास वह पहुंचाा. महिला ने उसे फिर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए मारपीट की है. इससे लोग आक्रोशित हो गए और उसे पीटने लगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें