इंदौर न्यूड फोटो ब्लैकमेलिंग: दो अश्लील फोटो भेजकर सयाजी होटल बुलाया, केस दर्ज
- मध्यप्रदेश के इंदौर में महिला को मेल पर न्यूड फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. महिला को अश्लील फोटो भेजकर उसे सयाजी होटल में मिलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित महिला की शिकायत पर एमआईजी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक विवाहिता को उसके न्यूड फोटो मेल पर भेजकर ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला को एक जीमेल पर एक मेल मिली थी सूए खोलने पर महिला के होश उड़ गए. महिला को उसके न्यूड फोटो भेजकर उसे सयाजी होटल में बुलाने का दबाव बनाया जा रहा था. महिला ने परेहान होकर एमआईजी पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की अभी तक जांच में पता चला है कि मेल आईडी में दो मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया है जिसमें से नंबर केरल का का है व दूसरा नंबर किसी और राज्य का है.
इंदौर के एमआईजी थाणे क्षेत्र के आंबेडकर नगर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को मेल पर उसके ही न्यूड फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. आरोपी ने महिला को ईमेल के जरिये सुकी नहाते हुए न्यूड फोटो भेजकर सयाजी होटल में मिलने का दबाव बनाया. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर पूरी घटना अपने पति से बताई. दोनों ने एमआईजी थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल की तो पता चला की ईमेल में मोडिले नंबर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक नंबर केरला का है.
कांग्रेस की 'आदिवासी अधिकार यात्रा' पर राजनीति तेज, BJP का हैशटैग धोखा कैंपेंन
एमआईजी थाने के जांच अधिकारी का कहना है की महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि महिला को न्यूड फोटो भेजने वाला कोई करीबी व्यक्ति है जो महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. ज्यादातर इस तरह के मामलों में करीबी लोग ही शामिल होते हैं क्योंकि इस तरह के फोटो कोई बहरी नहीं ले सकता है. हालांकि मामले की पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है.
अन्य खबरें
इंदौर: हफ्ता वसूली के पैसे देने से किया इनकार तो ड्राइवर संग की मारपीट
इंदौर में बदमाशों ने सरेआम की शख्स की हत्या, तमाशबीन बनी रही भीड़, मामला दर्ज