न्यू ईयर पार्टी से लौटा नशे से धुत्त लड़का पुलिस से बोला- GF ने PSC क्लियर....

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 4:12 PM IST
  • नए साल पर इंदौर की सड़कों में चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई. इस दौरान शहर में पुलिस का पहरा दिखा. पुलिस ने रात 11:00 बजे विजय नगर इलाके में एक युवक युवती को चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा. युवक पूरी तरह नशे में था. उसने युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा कि सर इसका पीएससी का रिजल्ट आया है. यह पास हो गई है. इस खुशू में ज्यादा पी ली.
न्यू ईयर पार्टी से लौटा नशे से धुत्त लड़का पुलिस से बोला- GF ने PSC क्लियर....

इंदौर. कभी खुशी में तो कभी गम में, कभी थकान में तो कभी आराम में पीने वाले शराब पीने का मौका कहीं ना कहीं से ढूंढ लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ इंदौर के इस युवक के साथ. जनाब को जब पुलिस ने ड्रिंक और ड्राइव में पकड़ा तो उसने जो बहाना बताया वह गजब था. लड़के ने कहा कि गर्लफ्रेंड ने पीएससी मेन्स क्लियर कर लिया है. इसी खुशी में ज्यादा हो गई.

दरअसल नए साल के चलते इंदौर की सड़कों में चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई. इस दौरान शहर में पुलिस का पहरा दिखा. पुलिस ने रात 11:00 बजे विजय नगर इलाके में एक युवक युवती को चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा. युवक पूरी तरह नशे में था. उसने युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा कि सर इसका पीएससी का रिजल्ट आया है. यह पास हो गई है. इस वजह से पार्टी मनाने आए थे. ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल का लेवल ज्यादा होने पर युवक को थाने ले जाकर चालान बनाया गया.

 

UP चुनाव: अखिलेश का बड़ा ऐलान, सपा आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री

 

शराब पीकर पुलिस से हुई बहस

बता दें कि प्रशासन ने पहले से ही नए साल के जश्न के लिए रात्रि दस बजे तक की समय सीमा निर्धारित की है. किसी भी होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे के बाद पार्टी करने की इजाजत नहीं दी गई. इस दौरान सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. चेकिंग पॉइंट्स पर कुछ ऐसे लोग भी पकड़े गए, जो नशे में चूर थे. पुलिस से बहस तक करने लगे. ऐसे लोगों को पुलिस थाने ले आई. समझाइश दी गई. इसके अलावा रात 11 बजने के बाद पुलिस बाइक्स पर शहर की सड़कों पर निकली. इलाके के सभी होटल्स की जांच कर उन्हें बंद कराया. रात 12 बजे बाद इक्का-दुक्का गाड़ियां नजर आईं. चेकिंग के बाद लोगों को जाने दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें